ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के चुरेला में सड़क हादसा, महिला और बच्चे की हालत गंभीर - बिलाईगढ़ न्यूज

बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत चुरेला के पास एक कार खड़ी ट्रक में जा कर टकरा गई. जिसमें कार में सवार 2 लोगों को गंभीर चोट आई है. इलाज के लिए दोनों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है.

Road accident in Biligarh
बिलाईगढ़ में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:24 PM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत चुरेला के नाले के पास एक कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई. रोड में स्थित एक बड़े गढ्ढे से बचने की वजह से ये हादसा हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक कार सारंगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रही थी. वाहन चालक सहित कार में दो और व्यक्ति मौजूद थे, जिसमें एक गर्भवती महिला और एक 14 साल का लड़का था. जिन्हें गंभीर चोटें आई है. कार में सवार लोग कहां के रहने वाले थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

निजी एम्बुलेंस से लाया गया अस्पताल

कार की ट्रक से टक्कर होने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को तत्काल फोन किया गया, लेकिन जानकारी मिली की 108 एम्बुलेंस खराब है. जिसके बाद घायलों को निजी एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ लाया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद किया गया सिम्स रेफर

डॉक्टर प्रकाश कुर्रे ने बताया कि कार में तीन व्यक्ति सवार थे. गर्भवती महिला और बच्चे के सिर और पैर पर ज्यादा चोट आई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं महिला गर्भवती होने के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी है.

सरपंच ने कहा गड्ढा जल्द भरा जाएगा

सड़क के गड्ढे के संबंध में जब ETV BHARAT ने चुरेला ग्राम पंचायत के सरपंच से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गड्ढे में मुरम डालकर उसे बराबर कराया जाएगा. जिससे आगे इस तरह की घटना नहीं होगी.

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत चुरेला के नाले के पास एक कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई. रोड में स्थित एक बड़े गढ्ढे से बचने की वजह से ये हादसा हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक कार सारंगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रही थी. वाहन चालक सहित कार में दो और व्यक्ति मौजूद थे, जिसमें एक गर्भवती महिला और एक 14 साल का लड़का था. जिन्हें गंभीर चोटें आई है. कार में सवार लोग कहां के रहने वाले थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

निजी एम्बुलेंस से लाया गया अस्पताल

कार की ट्रक से टक्कर होने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को तत्काल फोन किया गया, लेकिन जानकारी मिली की 108 एम्बुलेंस खराब है. जिसके बाद घायलों को निजी एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ लाया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद किया गया सिम्स रेफर

डॉक्टर प्रकाश कुर्रे ने बताया कि कार में तीन व्यक्ति सवार थे. गर्भवती महिला और बच्चे के सिर और पैर पर ज्यादा चोट आई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं महिला गर्भवती होने के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी है.

सरपंच ने कहा गड्ढा जल्द भरा जाएगा

सड़क के गड्ढे के संबंध में जब ETV BHARAT ने चुरेला ग्राम पंचायत के सरपंच से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गड्ढे में मुरम डालकर उसे बराबर कराया जाएगा. जिससे आगे इस तरह की घटना नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.