बलौदा बाजार: पुलिस ने शराब तस्करी की शिकायत के बाद 62 पाव अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबीर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भटगांव के बुधुबन तलाब मेन रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भटगांव पुलिस ने घेराबंदी कर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रोककर चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी सुजित कुमार जांगड़े और विपुल कुमार कठौतिया के पास के 62 पाव गोल्डन गोवा विस्की और 11 लीटर शराब जुमला बरामद की. जब्त शराब की किमत 4 हजार 960 रुपये बताई जा रही है.
आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है. जिसकी कीमती 30 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.