बलौदाबाजार: जिले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिले में एक साथ 18 नए मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बलौदी से हैं. 2 मरीज पलारी से हैं. पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रसोटा से 1 और ग्राम लुटुडीह से एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कसडोल के वार्ड 15 से 2 मरीज के साथ ही ग्राम ढे़राडीह में 1 मरीज की पहचान की गई है. भाटापारा के बजरंग वार्ड में 6 मरीज मिले हैं.
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CHMO) डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है. बुधवार को पहचान किए गए मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 381 पहुंच गई है. इनमें से इलाज के बाद 314 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 66 है.
प्रदेश में बिगड़ रहे हालात
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. आए दिन सैकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन और कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी, नक्सली मोर्चे पर तैनात जवान, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. शासन और प्रशासन मामले को लेकर चिंतित है. बुधवार को प्रदेश में 314 नए मरीजों की पहचान हुई है. बीते दिन 4 और लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कुल मौत की संख्या ने बुधवार को 50 का आंकड़ा छू लिया.