ETV Bharat / state

युवा महोत्सव में बलौदाबाजार के प्रतिभागियों ने जीते 16 पदक, कलेक्टर ने दी बधाई - बलौदाबाजार प्रतिभागियों ने जीते 16 पदक

राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में जिला के युवा प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में कुल 16 पदक जीते.

16 medals won by participants of balodabazar in chhattisgarh yuva mahotsav
युवा महोत्सव में बलौदाबाजार के प्रतिभागियों ने जीते 16 पदक
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 6:48 PM IST

बलौदाबाजार: प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में जिला के युवा प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में कुल 16 पदक जीते. युवा महोत्सव अलग-अलग प्रतियोगिताओं के साथ दो वर्ग में विभाजित था.

16 medals won by participants of balodabazar in chhattisgarh yuva mahotsav
कलेक्टर ने दी बधाई

पहली श्रेणी 15 से 40 वर्ष
इस श्रेणी में परिणाम विधावार इस तरह रहे-

  • निबंध में विकासखंड पलारी से ममता साहू को प्रथम स्थान
  • मणिपुरी नृत्य में बलौदाबाजार से आंचल सिंह को द्वितीय स्थान
  • हारमोनियम में विकासखंड पलारी से विजयशंकर साहू को द्वितीय स्थान
  • गेड़ी दौड़ (महिला) में विकासखंड भाटापारा से भारती साहू तृतीय स्थान
  • फुगड़ी (पुरूष) में विकासखंड भाटापारा से सोनू यादव को प्रथम स्थान
  • भौंरा में विकासखंड भाटापारा से कु. करीना को तृतीय स्थान
  • क्विज में विकासखंड सिमगा से योगेन्द्र कुमार को प्रथम स्थान

दूसरी श्रेणी 40 वर्ष से अधिक

  • राऊत नाचा: विकासखंड पलारी के दल को प्रथम स्थान
  • निबंध: विकासखंड पलारी से नरेन्द्र कुमार साहू को द्वितीय स्थान
  • कबड्डी (महिला): विकासखंड भाटापारा के दल को तृतीय स्थान
  • तत्कालिक भाषण: विकासखंड बिलाईगढ़ से शिवप्रसाद को तृतीय स्थान
  • पारम्परिक वेषभूषा: बलौदाबाजार से वंदना तिवारी को द्वितीय स्थान
  • हारमोनियम: विकासखंड सिमगा से आम्रपाली बेनर्जी को तृतीय स्थान
  • वाद-विवाद: विकासखंड सिमगा से योगेश्वर प्रसाद साहू को द्वितीय स्थान
  • गेड़ी दौड़ (पुरूष): विकासखंड पलारी से धर्मेन्द को वर्मा तृतीय स्थान
  • गेड़ी दौड़ (महिला) : विकासखंड भाटापारा से वीणा साहू को प्रथम स्थान

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले सभी हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि, 'आगे भी इस तरह प्रतियोगिता में आप हमारे जिला का नाम रोशन करते रहें.' उन्होंने साथ ही साथ युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला के पर्यवेक्षक जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय, युवा महोत्सव प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राकेश गोलछा, बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी, परिवहन विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के जिला अधिकारी प्रीति बंछोर और उनकी पूरी टीम को विशेष बधाई दी.

12 से 14 जनवरी तक था युवा महोत्सव
जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने बताया कि, 'राज्य सरकार के निर्देश पर 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' थीम पर आधारित खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर ने बड़े रूप में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक साइंस कालेज मैदान रायपुर में किया गया.'
खेल अधिकारी ने बताया कि, 'कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विशेष मंच प्रदान करने, उन्हें यहां की परंपरागत कला-संस्कृति और अन्य गतिविधियों से जोड़ने और 'गढ़बो नवा छत्तसीगढ़' से परिचय कराना था.'

छत्तीसगढ़ी फूड फेस्टिवल का उठाया लुत्फ
कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी वेशभुषा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी फूड फेस्टिवल का लुत्फ उठाया. युवा महोत्सव में बड़ी तादाद में पहुंचे दर्शकों ने खिलाड़ियों और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. इसमें प्रदेश भर से जिला स्तर से चयनित हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

कई कलाओं और विधाओं का बना मंच
कार्यक्रम में फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, निबंध, चित्रकला, लोकगीत, लोकनृत्य, सुआ, पंथी, करामा, बस्तारिया नाचा, एकांकी नाटक, शास्त्री गायन, शास्त्रीय वादन और सुगम वादन का आयोजन किया गया. राउत नाचा कलाकारों ने उकृष्ट प्रदर्शन कर दर्शाकों का मन-मोह लिया.

बलौदाबाजार: प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में जिला के युवा प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में कुल 16 पदक जीते. युवा महोत्सव अलग-अलग प्रतियोगिताओं के साथ दो वर्ग में विभाजित था.

16 medals won by participants of balodabazar in chhattisgarh yuva mahotsav
कलेक्टर ने दी बधाई

पहली श्रेणी 15 से 40 वर्ष
इस श्रेणी में परिणाम विधावार इस तरह रहे-

  • निबंध में विकासखंड पलारी से ममता साहू को प्रथम स्थान
  • मणिपुरी नृत्य में बलौदाबाजार से आंचल सिंह को द्वितीय स्थान
  • हारमोनियम में विकासखंड पलारी से विजयशंकर साहू को द्वितीय स्थान
  • गेड़ी दौड़ (महिला) में विकासखंड भाटापारा से भारती साहू तृतीय स्थान
  • फुगड़ी (पुरूष) में विकासखंड भाटापारा से सोनू यादव को प्रथम स्थान
  • भौंरा में विकासखंड भाटापारा से कु. करीना को तृतीय स्थान
  • क्विज में विकासखंड सिमगा से योगेन्द्र कुमार को प्रथम स्थान

दूसरी श्रेणी 40 वर्ष से अधिक

  • राऊत नाचा: विकासखंड पलारी के दल को प्रथम स्थान
  • निबंध: विकासखंड पलारी से नरेन्द्र कुमार साहू को द्वितीय स्थान
  • कबड्डी (महिला): विकासखंड भाटापारा के दल को तृतीय स्थान
  • तत्कालिक भाषण: विकासखंड बिलाईगढ़ से शिवप्रसाद को तृतीय स्थान
  • पारम्परिक वेषभूषा: बलौदाबाजार से वंदना तिवारी को द्वितीय स्थान
  • हारमोनियम: विकासखंड सिमगा से आम्रपाली बेनर्जी को तृतीय स्थान
  • वाद-विवाद: विकासखंड सिमगा से योगेश्वर प्रसाद साहू को द्वितीय स्थान
  • गेड़ी दौड़ (पुरूष): विकासखंड पलारी से धर्मेन्द को वर्मा तृतीय स्थान
  • गेड़ी दौड़ (महिला) : विकासखंड भाटापारा से वीणा साहू को प्रथम स्थान

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले सभी हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि, 'आगे भी इस तरह प्रतियोगिता में आप हमारे जिला का नाम रोशन करते रहें.' उन्होंने साथ ही साथ युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला के पर्यवेक्षक जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय, युवा महोत्सव प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राकेश गोलछा, बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी, परिवहन विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के जिला अधिकारी प्रीति बंछोर और उनकी पूरी टीम को विशेष बधाई दी.

12 से 14 जनवरी तक था युवा महोत्सव
जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने बताया कि, 'राज्य सरकार के निर्देश पर 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' थीम पर आधारित खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर ने बड़े रूप में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक साइंस कालेज मैदान रायपुर में किया गया.'
खेल अधिकारी ने बताया कि, 'कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विशेष मंच प्रदान करने, उन्हें यहां की परंपरागत कला-संस्कृति और अन्य गतिविधियों से जोड़ने और 'गढ़बो नवा छत्तसीगढ़' से परिचय कराना था.'

छत्तीसगढ़ी फूड फेस्टिवल का उठाया लुत्फ
कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी वेशभुषा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी फूड फेस्टिवल का लुत्फ उठाया. युवा महोत्सव में बड़ी तादाद में पहुंचे दर्शकों ने खिलाड़ियों और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. इसमें प्रदेश भर से जिला स्तर से चयनित हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

कई कलाओं और विधाओं का बना मंच
कार्यक्रम में फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, निबंध, चित्रकला, लोकगीत, लोकनृत्य, सुआ, पंथी, करामा, बस्तारिया नाचा, एकांकी नाटक, शास्त्री गायन, शास्त्रीय वादन और सुगम वादन का आयोजन किया गया. राउत नाचा कलाकारों ने उकृष्ट प्रदर्शन कर दर्शाकों का मन-मोह लिया.

Intro:बलौदाबाजार :- युवा महोत्सव में जिला के युवा प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में कुल 16 पदक जीत कर जिला का नाम रोशन किया।युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं दो वर्गों में विभाजित था। Body:पहला श्रेणी 15 से 40 वर्ष जिसका परिणाम विधावार इस तरह रहा निबंध में विकासखण्ड पलारी से ममता साहू कों प्रथम स्थान, मणिपुरी नृत्य में बलौदाबाजार से आंचल सिंह कों द्वितीय स्थान, हारमोनियम में विकासखण्ड पलारी से विजयशंकर साहू को द्वितीय स्थान,गेड़ी दौड़ (महिला) विकासखण्ड भाटापारा से भारती साहू तृतीय स्थान,फुगड़ी (पुरूष) विकासखण्ड भाटापारा से सोनू यादव प्रथम स्थान,भौंरा  विकासखण्ड भाटापारा से कु. करीना तृतीय स्थान एवं क्विज विकासखण्ड सिमगा से योगेन्द्र कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किये।इसी प्रकार 40 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में राऊत नाचा  विकासखण्ड पलारी का दल प्रथम स्थान,निबंध विकासखण्ड पलारी से नरेन्द्र कुमार साहू कों द्वितीय स्थान, कबड्डी (महिला) विकासखण्ड भाटापारा का दल तृतीय स्थान,तत्कालिक भाषण विकासखण्ड बिलाईगढ़ से शिवप्रसाद तृतीय स्थान, पारम्परिक वेषभूषा में बलौदाबाजार से वंदना तिवारी द्वितीय स्थान, हारमोनियम विकासखण्ड सिमगा से आम्रपाली बेनर्जी तृतीय स्थान,वाद-विवाद विकासखण्ड सिमगा से योगेश्वर प्रसाद साहू द्वितीय स्थान, गेड़ी दौंड़ (पुरूष) विकासखण्ड पलारी से धर्मेन्द वर्मा तृतीय स्थान एवं गेड़ी दौड़ (महिला) विकासखण्ड भाटापारा से वीणा साहू कों प्रथम स्थान। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जीतें हुए प्रतिभगियों को शुभकामनाएं देतें हुए प्रसन्नता जाहिर किये कहा आगे भी इस तरह प्रतियोगिता में आप हमारे जिला का नाम रोशन करते रहें। उन्होंने साथ ही साथ युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला के पर्यवेक्षक जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय,रायपुर में युवा महोत्सव प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राकेश गोलछा,बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी,परिवहन विभाग,खेल एवं युवक कल्याण विभाग के जिला अधिकारी प्रीति बंछोर और उनकी पूरी टीम को विशेष बधाई दिए। जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने बताया की राज्य सरकार के निर्देश पर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा वृहद रूप में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 12 सें 14 जनवरी तक साईंस कालेज मैदान रायपुर में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विशेष मंच प्रदान करने, उन्हें यहाँ की परम्परागत, कला-संस्कृति और अन्य गतिविधियों से जोड़ने एवं गढ़बों नवा छत्तसीगढ़ से परिचय कराना था। शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी वेशभुषा के साथ साथ छत्तीसगढ़ी फूड फेस्टिवल का लुत्फ उठाया। युवा महोत्सव में बड़ी तादाद में पहुँचे दर्शकों ने खिलाड़ियों व कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इसमें प्रदेश भर से जिला स्तर से चयनित हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में खेल फुगड़ी,भौंरा, गेड़ी दौड़,कबड्डी, खो-खो,क्विज प्रतियोगिता,वाद-विवाद,तात्कालिक भाषण, निबंध, चित्रकला, लोकगीत, लोकनृत्य, सुआ, पंथी, करामा, बस्तारिया नाचा, एकांकी नाटक, शास्त्री गायन, शास्त्रीय वादन व सुगम वादन का आयोजन किया गया। राउत नाचा कलाकारों ने उकृष्ट प्रदर्शन कर दर्शाकों का मन-मोह लिया।युवा महोत्सव में 40 वर्ष से अधिक कलाकारों एवं खिलाड़ियों ने भी विभिन्न विधा में भाग लिया।Conclusion:नोट - खबर में सिर्फ फोटो है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.