बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर विकासखंड में आने वाले सियादेवी मंदिर (Balod Siyadevi Temple ) के पास झरने में गिरने से दो युवक घायल हो गए. झरने के पास सेल्फी लेने के दौरान ये घटना घटी. हादसे के बाद दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में भर्ती किया गया है. एक युवक का पैर टूट गया है. (Youth fell waterfall in Balod )
कोरबा में सेल्फी लेने नदी में उतरे लड़के, बांगो डैम का गेट खुलने से तेज बहाव में फंसे, डायल 112 ने यूं बचाया
बालोद में सेल्फी लेना पड़ा भारी: जंगलों के बीच स्थित सियादेवी मंदिर के पास एक प्राकृतिक जलप्रपात है. इस जलप्रपात में लोग अक्सर जान जोखिम डालकर सेल्फी लेते हैं. बुधवार को दोनों युवक भी झरने के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान पैर फिसलने से झरने से नीचे गिर गए और घायल हो गए. घटना में एक युवक को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन दूसरे का पैर फ्रैक्चर हो गया है. घायल युवक को संजीवनी 108 के जरिए गुरुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल का नाम कौशल पटेल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.