बालोद: कोरोना संक्रमण के खिलाफ महिलाएं मोर्चा संभाले हुए हैं. लगातार महिलाएं लोगों को जागरूक करती नजर आ रही हैं. नगर के रैन बसेरा की जिम्मेदारी संभाल रही स्व सहायता समूह की महिलाएं भी अलग ढंग से लोगों को जागरूक कर रही है. ये महिलाएं वीडियो के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
जय बंजारी मां क्षेत्र स्तरीय संगठन की महिलाएं रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करती है. समाज कल्याण विभाग और नगरपालिका की सहायता से वे सभी के लिए खाना बनाती है. उन्होंने विभाग के अधिकारी शरद सिंह के निर्देशन में एक वीडियो तैयार किया है. इसमें महिलाएं लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना के खिलाफ जारी जंग में डटे रहने के लिए प्रेरित कर रही हैं.