बालोद: जिले में रविवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में रातभर मूसलाधार बारिश हुई है. आज सुबह से ही यहां हल्की बारिश हो रही है. लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं कृषि कार्यों में तेजी देखी जा रही है, लेकिन जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिले में रविवार शाम को हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई, जो रातभर चलती रही.वहीं जब सुबह लोगों की आंखें खुलीं, तो खेत-खलिहान सभी जलमग्न थे. लोग सुबह होते ही अपने खेतों की ओर निकल पड़े. वहीं छोटे-बड़े नाले में जलभराव होने लगा है. साथ ही बाजार पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर के छोटे मोहल्लों में भी पानी घुसना शुरू हो चुका है, जबकि अभी भी बारिश हो रही है.
घरों से नहीं निकल रहे हैं लोग
लगभग पूरे जिले में बारिश की स्थिति एक जैसी है. सभी ओर मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है. वहीं जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बाजार सुस्त नजर आ रहा है. लोग घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं.
पढ़ें: रायगढ़: बारिश की शुरुआत में सड़क हुई बदहाल, राहगीरों को हो रही है परेशानी
रायपुर मौसम विभाग ने रविवार की तरह ही सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. बता दें कि 11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश कर चुका है. इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है, जिसके बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में रोजाना बारिश हो रही है. वहीं कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है.