बालोद: गुंडरदेही ब्लॉक में सतवाडा गांव है. यहां एक बच्ची में स्वाइन फ्लू और एचवनएनवन वायरस के लक्षण मिले हैं. एक निजी लैब ने इसकी पुष्टि (Swine Flu Case Confirmed in Balod) की है. बच्ची का इलाज रायपुर में चल रहा है. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि ''स्वाइन फ्लू के कारण प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी काम किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट (Balod Medical department on alert) किया जा रहा है.''
पलारी गांव में सबसे पहले एक व्यक्ति को स्वाइन फ्लू होने के बाद दल्ली राजहरा का एक व्यक्ति भी इसकी चपेट में आया. डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम गणेशखपरी में भी एक महिला स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई. उसे अंबेडकर हास्पिटल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से पहली मौत
कोविड के बाद स्वाइन फ्लू का खतरा: बालोद समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना केस भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब स्वाइन फ्लू ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रारंभिक स्थिति है. हमें इस पर नियंत्रण करना है, इसलिए जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. इस वायरस से होने वाले सिम्टम्स को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग तुरंत जिला अस्पताल तक आएं और उनका उचित इलाज किया जा सके.