बालोद: डौंडीलोहारा नगर के काली मंदिर में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है, मृतक उचित हल्बा और शहर के ही मिश्री लाल कोसमा रात में मंदिर में ही सोता था. इससे पहले मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, उस रात भी उचित हल्बा मंदिर में ही सोया था. उचित और उसके एक दोस्त को पुलिस ने काली मंदिर में चोरी के केस में संदिग्ध मानकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने उचित को छोड़ दिया था. जिसके बाद उचित शुक्रवार रात मंदिर में सोने गया, जहां उसके फांसी लगा ली. उचित हल्बा धनगांव का रहने वाला था. जो रात में काली मंदिर में ही सोता था.
इसके बाद उचित ने शनिवार को उसी मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर, उचित के खुदकुशी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर का घेराव कर दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल को तैनात करना पड़ा है.
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
ग्रामीणों के आक्रोश के बाद मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तानात किया गया है. ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. इसके साथ ही एहतियातन मरच्यूरी मार्ग पर स्थित सभी शराब दुकान को बंद करा दिया गया है.
पढ़ें: बिलासपुर: 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
पूछताछ के लिए बुलाया गया था थाने
बताते हैं, उचित हल्बा और नगर के मिश्री लाल कोसमा रात में मंदिर में सोते थे. चोरी की वारदात की रात भी दोनों मंदिर में ही सोए हुए थे. जिसके कारण पुलिस उचित और उसके एक दस्त को इस मामले में संदिग्ध मानकर पूछताछ के लिए थाने बुलाई थी. जहां पूछताछ के बाद उचित और उसके दोस्त को छोड़ दिया गया था, जिसके बाद उचित ने उसी मंदिर में जाकर खुदकुशी कर लिया है.