ETV Bharat / state

बालोद : तेजी से घट रहा तांदुला जलाशय का जल स्तर, गहरा सकता है सूखे का संकट - Balod news

जिले में कम बारिश की वजह से जीवनदायिनी कहा जाने वाले तांदुला जलाशय का जल स्तर घटता जा रहा है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही है.

घट रहा तांदुला जलाशय का जल स्तर
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 1:12 PM IST

बालोद : जिले में कम बारिश होने के चलते तांदुला जलाशय का जल स्तर तेजी से घट रहा है. पिछले साल अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में तांदुला जलाशय ओवर फ्लो हो गया था, लेकिन इस बार स्थिति चिंताजनक है. जलाशय में महज 20 फीट पानी बचा है.

घट रहा तांदुला जलाशय का जल स्तर

पिछले साल की अपेक्षा इस साल बारिश काफी कम हुई है, जिसके चलते क्षेत्र में सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है. जलाशयों पर किसानों की उम्मीदें हैं, लेकिन तांदुला जलाशय में केवल 20 फीट पानी बचा हुआ है जो कि सिंचाई में देने के लिए उपयुक्त नहीं है. बता दें, कि तांदुला जलाशय बालोद ही नहीं दुर्ग, भिलाई और बेमेतरा जिलों की भी प्यास बुझाता है.

पढ़ें - सड़क पर दिखी अव्यवस्था तो संभालने उतर गए SSB के जवान, लोगों ने कहा- Thank you

बालोद जिले में 1 जून से अब तक की बारिश की स्थिति

⦁ 533.1 मिलीमीटर औसत बारिश
⦁ बालोद तहसील में अब तक 654.5 मिलीमीटर
⦁ गुरुर तहसील में 599.2 मिलीमीटर
⦁ गुंडरदेही तहसील में 522.6 मिलीमीटर
⦁ डौंडी तहसील में 459 मिलीमीटर
⦁ डौंडीलोहारा तहसील में 438.3 मिलीमीटर वर्षा

बालोद : जिले में कम बारिश होने के चलते तांदुला जलाशय का जल स्तर तेजी से घट रहा है. पिछले साल अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में तांदुला जलाशय ओवर फ्लो हो गया था, लेकिन इस बार स्थिति चिंताजनक है. जलाशय में महज 20 फीट पानी बचा है.

घट रहा तांदुला जलाशय का जल स्तर

पिछले साल की अपेक्षा इस साल बारिश काफी कम हुई है, जिसके चलते क्षेत्र में सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है. जलाशयों पर किसानों की उम्मीदें हैं, लेकिन तांदुला जलाशय में केवल 20 फीट पानी बचा हुआ है जो कि सिंचाई में देने के लिए उपयुक्त नहीं है. बता दें, कि तांदुला जलाशय बालोद ही नहीं दुर्ग, भिलाई और बेमेतरा जिलों की भी प्यास बुझाता है.

पढ़ें - सड़क पर दिखी अव्यवस्था तो संभालने उतर गए SSB के जवान, लोगों ने कहा- Thank you

बालोद जिले में 1 जून से अब तक की बारिश की स्थिति

⦁ 533.1 मिलीमीटर औसत बारिश
⦁ बालोद तहसील में अब तक 654.5 मिलीमीटर
⦁ गुरुर तहसील में 599.2 मिलीमीटर
⦁ गुंडरदेही तहसील में 522.6 मिलीमीटर
⦁ डौंडी तहसील में 459 मिलीमीटर
⦁ डौंडीलोहारा तहसील में 438.3 मिलीमीटर वर्षा

Intro:बालोद।

बालोद जिले का तांदुला जलाशय इसके साथ एक नाम जुड़ता है जीवनदायिनी इसे जीवनदायिनी जला था इसलिए कहते हैं क्योंकि तांदुला का छलक ना बालोद जिले सहित आसपास के जिलों के लिए समृद्धि का प्रतीक माना जाता है बालोद जिले के साथ साथी यह जला से दुर्ग भिलाई बेमेतरा इन जिलों की प्यास भी बुझ आता है पिछले साल अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह को बारिश के कारण तांदुला जलाशय छलका था परंतु इस साल स्थिति कुछ उलट है जरा से सूखे की चपेट में है और अब तक केवल 20 फ़ीट पानी ही यहां जमा हुआ है।



Body:वीओ - पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष बारिश काफी कम हुई है जिसके चलते क्षेत्र में सूखे की स्थिति निर्मित हैं जलाशयों पर किसानों की उम्मीदें हैं परंतु तांदुला जलाशय में केवल 20 फीट पानी बचा हुआ है जो कि सिंचाई के लिए देने के लिए उपयुक्त नहीं है अगर पानी कम होता है तो इसे निस तारीख के लिए संरक्षित कर रखा जाता है जिससे अब किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है क्योंकि जलाशय से तो पानी देने का सवाल ही नहीं उठता फिलहाल लोगों की निगाहें सरकार पर टिकी हुई है कि किसानों को पानी देने के लिए तांदुला जलाशय को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।

वीओ - पिछले साल 27 अगस्त को रात में जोरदार बारिश हुई थी उसके बाद रात में ही जला से लबालब भर गया था और 28 अगस्त की सुबह जलाशय के उस क्षेत्र जिससे तांदुला नदी का निर्माण होता है वहां से जला से छलकने लगा था परंतु इस बार तो स्थिति काफी दयनीय है।


Conclusion:बालोद जिले में मानसून सत्र में 1 जून से लेकर आज की स्थिति में 533.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है भू-अभिलेख शाखा की मानें तो बालोद तहसील में अब तक 654.5 मिलीमीटर गुरुर तहसील में 599 दशमलव 2 मिली मीटर गुंडरदेही तहसील में 522.6 मिलीमीटर डौंडी तहसील में 459 मिलीमीटर और डौंडीलोहारा तहसील में 438.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.