बालोद : जिले में कम बारिश होने के चलते तांदुला जलाशय का जल स्तर तेजी से घट रहा है. पिछले साल अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में तांदुला जलाशय ओवर फ्लो हो गया था, लेकिन इस बार स्थिति चिंताजनक है. जलाशय में महज 20 फीट पानी बचा है.
पिछले साल की अपेक्षा इस साल बारिश काफी कम हुई है, जिसके चलते क्षेत्र में सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है. जलाशयों पर किसानों की उम्मीदें हैं, लेकिन तांदुला जलाशय में केवल 20 फीट पानी बचा हुआ है जो कि सिंचाई में देने के लिए उपयुक्त नहीं है. बता दें, कि तांदुला जलाशय बालोद ही नहीं दुर्ग, भिलाई और बेमेतरा जिलों की भी प्यास बुझाता है.
पढ़ें - सड़क पर दिखी अव्यवस्था तो संभालने उतर गए SSB के जवान, लोगों ने कहा- Thank you
बालोद जिले में 1 जून से अब तक की बारिश की स्थिति
⦁ 533.1 मिलीमीटर औसत बारिश
⦁ बालोद तहसील में अब तक 654.5 मिलीमीटर
⦁ गुरुर तहसील में 599.2 मिलीमीटर
⦁ गुंडरदेही तहसील में 522.6 मिलीमीटर
⦁ डौंडी तहसील में 459 मिलीमीटर
⦁ डौंडीलोहारा तहसील में 438.3 मिलीमीटर वर्षा