बालोद: नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने जवाहर पारा कंटेनमेंट जोन के करीब 30 परिवारों को एक महीने का राशन उपलब्ध कराया है. बता दें कि इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
बांटे गए राशन में सभी सामानों जरूरत के सामान डाले गए हैं, जिससे लोगों को बाहर न निकलना पड़े और उन्हें कोई परेशानी न हो. नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने अपने अध्यक्ष निधि से इस राशन किट का वितरण शुक्रवार को किया. सुरक्षा को देखते हुए कंटेनमेंट जोन के बाहर राशन को गाड़ी में ही रखा गया, जिसके बाद नगर पालिका के ही वालंटियर्स ने PPE किट पहनकर सामानों का वितरण किया.
वार्ड में तैनात हैं पालिका कर्मचारी
नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड में मास्क का वितरण भी कराया. विकास चोपड़ा ने बताया कि अगर लोगों के पास राशन नहीं होगा, तो उन्हें राशन लेने के लिए बाहर आना पड़ेगा. इसे देखते हुए ही इनके लिए सारी व्यवस्था की गई है, जिससे लोग घरों में ही रहे और सुरक्षित रहें. वार्ड में नगर पालिका के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर वे लोगों की मदद कर सकें.
नगर पालिका के अध्यक्ष विकास ने बताया कि यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है. लगभग 50 परिवार यहां रहते हैं. उनका कहना है कि नगर पालिका लोगों की हर परेशानी और जरूरत के समय में उनके साथ खड़ी है.
जवाहरपारा में बढ़ाई गई सुरक्षा
शहर को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहा है. कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही संक्रमण वाले इलाके के 3 किलोमीटर के क्षेत्र में बफर जोन भी बनाया गया है. बैरिकेडिंग करने के साथ ही पुलिस की तैनाती की गई है. पूरे जवाहर पारा क्षेत्र को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है. यहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद से होम क्वॉरेंटाइन वाले लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- बालोद: कोरोना मरीज की पहचान के बाद जवाहर पारा कंटेनमेंट जोन घोषित
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के पार जा चुकी है, वहीं कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार है. गुरुवार 2 जुलाई देर रात तक कोरोना संक्रमण के कुल 72 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 59 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.