बालोद: दल्ली-राजहरा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नेताओं में सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में नेताओं ने कहा कि ये चुनाव जनता की समस्याओं को लेकर लड़ा जाएगा.
पढ़ें: नगर सरकार: दावेदारों ने शुरू की लॉबिंग, पार्टियों के फैसले का इंतजार
बता दें कि इलाके में कच्चे लोहे की खान है, लेकिन यहां स्थानीय लोगों को प्लांट में काम नहीं मिल रहा है, बाइपास रोड निर्माण, खनिज नगरी होने के साथ ही यहां ट्रकों की भारी संख्या है, जिसे एक व्यवस्थित ट्रांसपोर्ट नगर बनाने जैसे मद्दों को लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
कांशीराम निषाद हो सकते हैं प्रत्याशी
वहीं उम्मीदवारों की बात की जाए तो कांग्रेस वर्तमान में कांशीराम निषाद यहां के अध्यक्ष थे, तो वहीं संतोष देवांगन भाजपा से प्रत्याशी रहे, लेकिन हार के बाद वे पालिका क्षेत्र में सक्रियता से मुद्दों को उठाते रहे, जिसका प्रतिफल भी संतोष देवांगन को मिल सकता है.
34 हजार मतदाता
बता दें कि 'यहां की आबादी साल 2011 की जनसंख्या के अनुसार लगभग 44 हजार है, जिसमें से 34 हजार मतदाता हैं, जो मतदान करेंगे. साथ ही यहां 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण भी एक पुरानी मांग रही है, जिसको लेकर भी नेता जनता के पास वोट मांगने जाएंगे.