बालोद: किसान आंदोलन के समर्थन में बालोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी ने पदयात्रा निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ता बैलगाड़ियों पर सवार होकर झलमला तिराहे से बालोद शहर पहुंचे. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि दिल्ली में जारी आंदोलन में 150 किसानों ने अपनी शहादत दी है. किसानों के समर्थन में हम यह पदयात्रा कर रहे हैं. अब तो केंद्र सरकार को जागना चाहिए. किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए.
बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि सरकार को अब किसानों की बात मान लेनी चाहिए. कॉरपोरेट सेक्टर को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने यह कानून लाया है. किसान तो बहाना है, असली फायदा तो कॉरपोरेट सेक्टर को पहुंचाना है.
![protest of congress in support of farmers movement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bld-01-inc-rtu-cg10028_10022021152011_1002f_01603_908.jpg)
बोधघाट परियोजना: 'विरोध करने वाले नहीं हैं आदिवासियों के हितैषी'
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
झलमला तिराहे से पदयात्रा की शुरुआत की गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें जनता के समक्ष रखीं. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में सरकार लगातार निर्णय ले रही है. वहीं केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के मामले में भी अड़ियल रवैया अपनाती है.