बालोद: लॉकडाउन का पालन न करने वालों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमा रही है. पुलिस ने लॉकडाउन के बीच भी मॉर्निग वॉक करने वाले युवाओं की आरती उतारी. दरअसल बालोद जिले के दल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को लगातार समझाइश देने के बावजूद भी लोग वॉक करते देखे गए.
पुलिस विभाग ने बाकायदा मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को रोककर उनकी आरती उतारी. इसके बाद उनके हाथों में फूल भी थमाया. घंटियों के साथ उनकी पूजा करने के बाद पुलिस ने उन्हें 'अमर विजय योद्धा' का नाम दिया.
बेमेतरा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने किया कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण
बता दें पुलिस ऐसा कदम उठाकर लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि कोरोना जैसी महामारी को गंभीरता से समझें. वहीं पुलिस का यह अंदाज जब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लोग हंसी-ठिठोली के साथ इसकी खूब सराहना की.