ETV Bharat / state

महज 10 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार - बालोद

बुधवार की अल सुबह झलमला के आरा मिल में चौकीदार की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्यारे का पता लगाने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 7:50 PM IST

बालोद : झलमला से लगे ज्योति आरा मिल में बुधवार सुबह हुई चौकीदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 10 घंटे के अंदर सुलझा ली है. बालोद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी की नीयत से मिल में घुसा था, लेकिन चौकीदार कृष्णा ठाकुर के विरोध किए जाने पर आरोपी ने उस पर लकड़ी से हमला कर दिया.

चौकीदार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

आरोपी गिरधर राणा ने बताया कि '20 दिन से वह आरा मिल में काम कर रहा था. उसने मिल मालिक से 4 हजार रुपए एडवांस लिए थे. हर शनिवार को मजदूरों को भुगतान किया जाता है. वह भुगतान कक्ष और रुपए रखने के दराज को जानता था. उस रात वह चोरी के लिए मिल में घुसा था'.

पढ़ें :बालोद : आरा मिल के चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घायल चौकीदार पर फिर से किया वार

आरोपी ने बताया कि 'जब वह मिल पहुंचा तो वहां चौकीदार कृष्णा ठाकुर था. चौकीदार ने आरोपी को चोरी करने से रोका, लेकिन वो नहीं माना और उस पर हमला कर दिया, जिससे वो फर्श पर जा गिरा. चोरी करने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए घायल चौकीदार पर लकड़ी के टुकड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया'.

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी

थाना प्रभारी अमर सिदार ने बताया कि, 'घटना से जुड़े लगभग 50 लोगों के बयान लिए गए थे. बयानों के आधार पर आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है'.

बालोद : झलमला से लगे ज्योति आरा मिल में बुधवार सुबह हुई चौकीदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 10 घंटे के अंदर सुलझा ली है. बालोद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी की नीयत से मिल में घुसा था, लेकिन चौकीदार कृष्णा ठाकुर के विरोध किए जाने पर आरोपी ने उस पर लकड़ी से हमला कर दिया.

चौकीदार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

आरोपी गिरधर राणा ने बताया कि '20 दिन से वह आरा मिल में काम कर रहा था. उसने मिल मालिक से 4 हजार रुपए एडवांस लिए थे. हर शनिवार को मजदूरों को भुगतान किया जाता है. वह भुगतान कक्ष और रुपए रखने के दराज को जानता था. उस रात वह चोरी के लिए मिल में घुसा था'.

पढ़ें :बालोद : आरा मिल के चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घायल चौकीदार पर फिर से किया वार

आरोपी ने बताया कि 'जब वह मिल पहुंचा तो वहां चौकीदार कृष्णा ठाकुर था. चौकीदार ने आरोपी को चोरी करने से रोका, लेकिन वो नहीं माना और उस पर हमला कर दिया, जिससे वो फर्श पर जा गिरा. चोरी करने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए घायल चौकीदार पर लकड़ी के टुकड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया'.

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी

थाना प्रभारी अमर सिदार ने बताया कि, 'घटना से जुड़े लगभग 50 लोगों के बयान लिए गए थे. बयानों के आधार पर आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है'.

Intro:बालोद।

ग्राम झलमला से लगे ज्योति आरा मिल में बुधवार रात दरमियानी 60 वर्षीय चौकीदार कृष्णा ठाकुर कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा लकड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी सूचना बालोद थाने को दिया गया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एम एल कोटवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पीसी श्रीवास्तव थाना प्रभारी अमरनाथ सिदार सभी घटनास्थल पर पहुंचे घटना का बारीकी से अध्ययन किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा घटना से जुड़े लगभग 50 लोगों के बयान लिए गए बयानों के आधार पर एक व्यक्ति को संदेह में लिया गया फिर आधे दर्जन गांव में छानबीन फिर अंत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिस ने पूछताछ में हत्या करना कबूल लिया हत्या के आरोपी गिरधर राणा को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है 3000 रुपये महीने में काम करने वाले गरीब मजदूर कृष्णा ठाकुर के परिवार में उसके कोई बच्चे नही है और केवल उसकी एक वृद्ध पत्नी है जिसके पास अब जीवन यापन का कोई साधन नहीं रहा पर उसकी ईमान दारी जो जीवित रहने तक एक रुपये ना ले जाने की बात करता रहा और अंत मे हत्यारे ने उसे मार दिया


Body:वीओ - महज 10 घंटे में ही बालोद पुलिस द्वारा मामले को सुलझा लिया गया प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी अमर सिदार एवं टीम द्वारा मामले की जांच शुरू की गई लगातार 50 लोगों के बयान दर्ज किया गया जहां पता चला कि एक मजदूर गिरधर राणा जोकि पूर्व में वहां काम करता था वह काम पर नहीं आ रहा था जबकि वह घर से यह कहकर निकला था कि वह काम में जा रहा है और वह अपने घर में भी नहीं था इसके बाद उसकी निगरानी शुरू की गई पीछा किया गया आरोपी भागने की फिराक में था भागने के चक्कर में वह एक राहगीर को भी दुर्घटना करने की नियत से आगे बढ़ाया जो कि किसी तरह बच गया पर पुलिस ने हार नहीं मानी और लगातार उसका पीछा किया और अंत में उसे पकड़ लिया गया जहां पूछताछ में उसने हत्या किया जाना कबूल लिया।

वीओ - थाना प्रभारी अमर सिदार के नेतृत्व में महज 10 घंटे में ही मामले को सुलझा लिया गया आरोपी ने बताया कि 20 दिन से वह आरा मिल में काम कर रहा था मिल मालिक से 4000 रुपये एडवांस लिया था हर शनिवार के मजदूरों को भुगतान किया जाता है जहां आरोपी द्वारा भुगतान कक्ष और रुपए रखने के दराज को देखा गया था वह अपनी पत्नी को बताया कि काम करने जा रहा है और जब मिल पहुंचा तो वहां चौकीदार कृष्णा ठाकुर था और वो चौकीदार के सामने पैसे चुराने की बात किया जहां चौकीदार द्वारा ईमानदारी दिखाते हुए उसे रोका गया इस दौरान धक्के से वह फर्श में गिरा और सर मव चोंट आयी तब तक वह पैसे निकाल चुका था जिसके बाद चौकीदार को तड़पता देख फस जाने के डर से उसने लकड़ी के गुटखे से मार कर उसकी हत्या कर दी।


Conclusion:मामले में पुलिस की तत्परता सामने आएगी महज 10 घंटे में ही अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया परंतु इसमें एक बड़ा उदाहरण ये आया कि चौकीदार की जान गयी लार वह ईमानदारी से अड़ा रहा उसका कहना था कि वह भले मर जायेगा लेकिन 1 रुपये भी यहां से ले जाने नहीं देगा फिर हत्यारे ने उसकी जान ली फिर 28 हज़ार रुपये चोरी भी किये चौकीदार के परिवार में केवल एक उसकी पत्नी है और ना ही उसके कोई बच्चे हैं जिस कारण अब मृतक की पत्नी के पास जीवन यापन का कोई साधन नही है।

बाइट - डी. आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद
Last Updated : Oct 3, 2019, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.