बालोद: राजस्व पटवारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना-प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. सभी पटवारी शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. पटवारियों की मांग है कि वरिष्ठता के आधार पर उन्हें प्रमोशन दी जाए. इसके अलावा राजनादगांव के छुरियां में पदस्थ एसडीएम के खिलाफ दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की जाए.
पटवारियों ने कहा कि वे अभी बालोद जिले में धरने पर बैठे हैं. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है, तो वे संभाग स्तर पर भी धरना देंगे और जब तक शासन उनकी मांगें नहीं मानती है. तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
इंटरनेट भत्ता देने की मांग
पटवारी इंटरनेट और लैपटॉप भत्ता की भी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है, वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन करते हुए राजस्व निरीक्षक के पद पर पटवारियों को पदोन्नत किया जाए. साथ ही बड़े अधिकारियों द्वारा जो प्रताड़ना दिया जाता है उसे भी बंद किया जाए.