बालोदः जिला मुख्यालय के बालोद विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोथली के शासकीय प्राथमिकशाला एक शिक्षक के भरोसे संचालित है. ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल शुक्रवार को स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे.
आक्रोशित ग्रामीणों को देख ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आनन-फानन में अस्थाई तौर पर एक शिक्षक की नियुक्ति की है. साथ ही स्कूल में शाम तक स्थाई शिक्षक की नियुक्ति करने की बात कहा और ग्रामीणों को आश्वस्त किया.
तालाबंदी की दी गई थी चेतावनी
क्षेत्र के जनपद सदस्य मूलचंद साहू ने बताया कि प्राथमिकशाला भोथली में एक शिक्षक के रिटायरमेंट के बाद से ही शिक्षक की कमी है और अब पूरे स्कूल को एक ही शिक्षक द्वारा संचालित किया जा रहा है. स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर प्रशासन को सूचित किया गया था. लेकिन अब तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित होकर स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे है.
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक की मांग को लेकर लगातार ब्लॉक अधिकारी से शिकायत की गई थी. शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने एक महीने पहले ही तालाबंदी की चेतावनी दे दी थी. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता देख ग्रामीणों को इस तरह का कदम उठाना पड़ा.
शिक्षक की नियुक्ति का दिया आश्वासन
स्कूल में तालाबंदी की सूचना मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने हालिया मौके की नजाकत को देखते हुए अस्थाई तौर पर शिक्षक की नियुक्ति की है. साथ जल्द ही ग्रामीणों को स्थाई शिक्षक की नियुक्ति का आश्वासन दिया है.