बालोद: बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डग्गुबाती पुरंदेश्वरी (BJP Chhattisgarh in-charge Daggubati Purandeshwari) के बस्तर चिंतन शिविर में दिए गए बयान को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है. एनएसयूआई (ANSUI) द्वारा आज अनोखे ढंग से पूरे बालोद शहर में प्रदर्शन किया गया. यहां पर भाजपा लिखा हुआ 'थूकदान' जगह जगह रखा गया और एनएसयूआई द्वारा स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचकर भी थूकदान रखा. एनएसयूआई द्वारा विरोध किया जा रहा है.
स्वाभिमान पर प्रहार
एनएसयूआई प्रदेश सविव जितेंद्र पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के विवादित बयान के विरोध में आज बालोद एनएसयूआई द्वारा भजपा कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर "भाजपा थूकदान" रखा. उन्होंने कहा कि "भाजपा नेता कृपया यहाँ थूके छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान पर नहीं समाज और सोच दोनों की स्वच्छता जरूरी है"
उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़िया के स्वाभिमान पर छत्तीसगढ़ प्रभारी द्वारा प्रहार किया गया है. इस तरह की विचारधारा लेकर भारतीय जनता पार्टी की टीम कार्य करने लगी तो 15 से सीमेंट के लिए शून्य तक भी जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की ये सभ्यता नहीं
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ऐसी संस्कृति नहीं है कि इस तरह की बयानबाजी की जाए. यह बाहरी सभ्यता को यहां पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं. बस्तर जैसे पवित्र आदिवासी स्थल जहां पर भोले-भाले लोग रहते हैं. वहां से इस तरह की बयानबाजी करना उन्हें शोभा नहीं देता. एक महिला होने का ख्याल भी उन्हें रखना चाहिए.