बालोदः शहर की सुनसान सड़कों पर शनिवार को कुछ यमदूत एंबुलेंस और स्वर्ग रथ लेकर घूमते नजर आए. इन यमदूतों ने बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश दी. बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, बावजूद इसके कई लोग इसका उल्लंघन कर सड़कों पर घूमते नजर आते हैं, जिन्हें समझाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों ने यमदूत और कोरोना का वेश धारण किया और उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए समझाया.
पालिका की टीम ने कहा कि अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने बताया कि यदि वे लॉकडाउन की अनदेखी करेंगे, तो उन्हें एंबुलेंस या स्वर्ग रथ पर जाना पड़ सकता है.
लोगों को जागरूक करने चलाया जा रहा है अभियान
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि नए-नए प्रयासों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि लोग इन प्रयासों से समझेंगे और शासन की ओर से निर्धारित गाइडलाइन का पालन करेंगे.