ETV Bharat / state

'ये विधायक-मंत्री आपके नहीं, पार्टी विशेष के हैं' - chhattisgarh news

पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने विधायकों और मंत्रियों पर तंज कसते हुए बयान दिया है.

पूर्व सांसद सोहन पोटाई
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:46 PM IST

बालोद : कांकेर के पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने इस बार आदिवासियों के मुद्दे पर विधायकों मंत्रियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'अगर आप ये सोचे कि ये विधायक, मंत्री आपके हैं तो ऐसा नहीं है. वह किसी पार्टी विशेष के हैं और उन्हीं के हिसाब से ही काम करेंगे. अगर वह समाज के होते तो आदिवासी आंदोलन में शामिल होते'.

'ये विधायक-मंत्री आपके नहीं, पार्टी विशेष के हैं'

बातचीत में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, 'पड़ोस के घर में बच्चे होने पर तो पटाखा फोड़ना आसान है, पटाखे तब फोड़ो जब खुद बच्चे पैदा करो. इसका तात्पर्य यह था कि विपक्ष में रहते हुए तो सभी आवाज उठाते हैं, लेकिन सभी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.'

मंत्री और विधायक पार्टी विशेष के
पूर्व सांसद सोहन पोटाई आदिवासियों के आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने समाज के मंत्री और विधायकों के समाज को लेकर असहयोग की भावना पर यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'यदि विधायक, मंत्री विपक्ष में होते तो समाज के सभी आंदोलन में शामिल होते पर आज ये पार्टी विशेष के हैं'.

पोटाई प्रदर्शन में शामिल होने आए
बता दें कि आदिवासियों के मुद्दे पर सदैव मुखर रहने वाले सांसद सोहन पोटाई आदिवासियों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम में शामिल होने के लिए बालोद आए थे. इस दौरान उन्होंने सांसद और विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खोटी सुनाई.

बालोद : कांकेर के पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने इस बार आदिवासियों के मुद्दे पर विधायकों मंत्रियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'अगर आप ये सोचे कि ये विधायक, मंत्री आपके हैं तो ऐसा नहीं है. वह किसी पार्टी विशेष के हैं और उन्हीं के हिसाब से ही काम करेंगे. अगर वह समाज के होते तो आदिवासी आंदोलन में शामिल होते'.

'ये विधायक-मंत्री आपके नहीं, पार्टी विशेष के हैं'

बातचीत में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, 'पड़ोस के घर में बच्चे होने पर तो पटाखा फोड़ना आसान है, पटाखे तब फोड़ो जब खुद बच्चे पैदा करो. इसका तात्पर्य यह था कि विपक्ष में रहते हुए तो सभी आवाज उठाते हैं, लेकिन सभी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.'

मंत्री और विधायक पार्टी विशेष के
पूर्व सांसद सोहन पोटाई आदिवासियों के आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने समाज के मंत्री और विधायकों के समाज को लेकर असहयोग की भावना पर यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'यदि विधायक, मंत्री विपक्ष में होते तो समाज के सभी आंदोलन में शामिल होते पर आज ये पार्टी विशेष के हैं'.

पोटाई प्रदर्शन में शामिल होने आए
बता दें कि आदिवासियों के मुद्दे पर सदैव मुखर रहने वाले सांसद सोहन पोटाई आदिवासियों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम में शामिल होने के लिए बालोद आए थे. इस दौरान उन्होंने सांसद और विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खोटी सुनाई.

Intro:बालोद। कान के लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने इस बार आदिवासियों के मुद्दे पर विधायकों मंत्रियों को घेरे में लिया है उन्होंने कहा कि अगर सोचे कि हम यह हमारे हैं तो ऐसा नहीं है वह किसी पार्टी विशेष के हैं और उन्हीं के हिसाब से ही काम करेंगे अगर वह समाज के होते तो आज भी इस आंदोलन में शामिल होते साथ ही उन्होंने एक बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि पड़ोस के बच्चे होने पर तो पटाखा फोड़ना आसान है पटाखे तो तब फोड़ो जब खुद बच्चे पैदा करो दरअसल पूर्व सांसद सोहन पोटाई बालोद में आदिवासियों के आंदोलन में शामिल हुए पहुंचे थे जहां उन्होंने समाज के मंत्री व विधायकों के समाज को लेकर असहयोग की भावना पर यह बयान दिया उन्होंने कहा विपक्ष में होते तो समाज के सब आंदोलन में यह शामिल होते पर आज ये पर्टी विशेष के हैं


Body:वीओ - आदिवासियों के मुद्दे पर सदैव मुखर रहने वाले सांसद सोहन पोटाई आज आदिवासियों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन में चक्का जाम में शामिल होने बालोद आए थे उन्होंने कहा कि कोई भी सांसद विधायक को मंत्री को अगर हम अपना समझे तो यह गलत है वह पार्टी विशेष के लिए काम करता है अगर यही मंत्री और विधायक यदि हमारे होते या विपक्ष में होते तो वह आज इस आंदोलन में जरूर शामिल होते साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे के बच्चे होने पर तो पटाखे फोड़े जा सकते हैं पर खुद बच्चा पैदा करो और पटाखा पढ़ो तब काम का है ऐसा कहते हैं उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए तो सभी आवाज उठाते हैं पर आप सभी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।


Conclusion:उक्त आंदोलन ग्राम कंनेवाड़ा में एक आदिवासी के मकान को तोड जाने मनकी में आदिवासी पर अत्याचार आदि विषय पर रखा गया था। बाइट - सोहन पोटाई, पूर्व सांसद कांकेर लोकसभा , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांति सेना
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.