बालोद: राष्ट्रीय राजमार्ग-930 में वन विभाग के नाका के पास अज्ञात वाहन ने एक रिटायर्ड कर्मचारी को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी होगी, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल शुक्रवार को बालोद पुलिस को सूचना मिली कि एनएच-930 पर एक हादसा हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने छानबीन में पाया कि मृतक का नाम जुगल राम ठाकुर है, जो कि भैंसबोड़ का निवासी था. घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को भी घटना के संबंध में जानकारी दे दी है.
पढ़े;रायपुर: BJP प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने अजीत जोगी के निधन पर जताया दुख
वहीं पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि मृतक बालोद से सामान खरीद कर वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान वनोपज जांच नाका से आगे यह दुर्घटना हो गई है. घटना के संबंध में पुलिस और भी लोगों से पूछताछ कर रही है. मौका ए वारदात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े ने टक्कर मारी होगी. पुलिस मामले की संघनता से जांच कर रही है. वहीं लोगों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानने का प्रयास कर रही है.