ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ नगर सैनिकों ने खोला मोर्चा, SDM को सौंपा ज्ञापन

बालोद में नगर सैनिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है.

Home Guards opened a front against the government in balod
नगर सैनिकों ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 5:55 PM IST

बालोद : जिले के नगर सैनिक सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं और प्रशासन को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. नगर सैनिकों ने बताया कि समान काम समान वेतन की बात सरकार करती है पर इसके विपरीत सरकार कार्य करा रही है. वर्तमान में उनका वेतन 13 हजार रुपए है और पिछले 4 साल के दौरान कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

नगर सैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब विपक्ष में थे तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह को 29 हजार 645 रुपए वेतन करने के लिए पत्र लिखा था, पर अब सरकार उनकी है इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है'.

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज एकजुट हुए नगर सैनिक एकजुटता दिखाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा.

नहीं हो रहा SC के आदेश का पालन

नगर सैनिकों ने बताया कि अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार समान काम समान वेतन के तहत पुलिस आरक्षक के समान मानदेय दिया जा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इसका पालन नहीं कर रहीं है.

महिला नगर सैनिकों का आरोप

महिला नगर सैनिकों ने भी बताया कि 'उन्हें कार्य के दौरान काफी सारी दिक्कतें होती है उन्हें अवकाश नहीं दिया जाता है. साथ ही बहुत कम मानदेय में वह काम कर पाने में असमर्थ हैं. साथ ही उन्हें अपने साथ अपने बच्चों को भी नहीं साथ लाने की बात कही जाती है'.

बालोद : जिले के नगर सैनिक सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं और प्रशासन को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. नगर सैनिकों ने बताया कि समान काम समान वेतन की बात सरकार करती है पर इसके विपरीत सरकार कार्य करा रही है. वर्तमान में उनका वेतन 13 हजार रुपए है और पिछले 4 साल के दौरान कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

नगर सैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब विपक्ष में थे तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह को 29 हजार 645 रुपए वेतन करने के लिए पत्र लिखा था, पर अब सरकार उनकी है इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है'.

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज एकजुट हुए नगर सैनिक एकजुटता दिखाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा.

नहीं हो रहा SC के आदेश का पालन

नगर सैनिकों ने बताया कि अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार समान काम समान वेतन के तहत पुलिस आरक्षक के समान मानदेय दिया जा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इसका पालन नहीं कर रहीं है.

महिला नगर सैनिकों का आरोप

महिला नगर सैनिकों ने भी बताया कि 'उन्हें कार्य के दौरान काफी सारी दिक्कतें होती है उन्हें अवकाश नहीं दिया जाता है. साथ ही बहुत कम मानदेय में वह काम कर पाने में असमर्थ हैं. साथ ही उन्हें अपने साथ अपने बच्चों को भी नहीं साथ लाने की बात कही जाती है'.

Last Updated : Mar 3, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.