ETV Bharat / state

बालोद: ओनाकोना के जंगलों से 5 लाख का गांजा जब्त - बालोद क्राइम न्यूज

बालोद के ओनाकोना गांव के जंगलों में बुधवार को पुलिस ने करीब 5 लाख का गांजा जब्त किया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ganja seized
गांजा जब्त
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 3:37 PM IST

बालोद: प्रदेश में गांजा तस्करी के केस तेजी से बढ़ रहे है. पुलिस लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिले के बॉर्डर क्षेत्रों में लगातार पुलिस मुस्तैदी से पूछताछ और वाहनों की चेकिंग कर रही है. बुधवार को पुलिस ने ओनाकोना गांव के जंगलों से करीब 5 लाख का गांजा जब्त किया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

गुरुर थाना के थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण नेताम ने बताया कि पुलिस लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जंगलों में भी पतासाजी की जा रही है और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों को किसी भी तरह की संदिग्ध चीजें पाए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया है. बुधवार को ओनाकोना गांव के ग्रामीणों ने जंगल में एक बोरे को लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ देखा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरियों को खंगाला तो उसमें से 47 किलो 900 ग्राम गांजा मिला जिसे गुरूर पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ये अंतरराज्यीय मामला हो सकता है, क्योंकि ओडिशा बॉर्डर और बस्तर के क्षेत्रों से होते हुए यह गांजा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, नागपुर जैसे क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है.

पढ़ें: कवर्धा: गांजा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, 21 लाख 40 हजार रुपये का गांजा जब्त

5 लाख रुपए का गांजा जब्त

थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत करीब 5 लाख रुपए है. गांजा मिलने के बाद से जंगल में गस्त अभियान को बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गांजा को छिपाया होगा.

बालोद: प्रदेश में गांजा तस्करी के केस तेजी से बढ़ रहे है. पुलिस लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिले के बॉर्डर क्षेत्रों में लगातार पुलिस मुस्तैदी से पूछताछ और वाहनों की चेकिंग कर रही है. बुधवार को पुलिस ने ओनाकोना गांव के जंगलों से करीब 5 लाख का गांजा जब्त किया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

गुरुर थाना के थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण नेताम ने बताया कि पुलिस लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जंगलों में भी पतासाजी की जा रही है और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों को किसी भी तरह की संदिग्ध चीजें पाए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया है. बुधवार को ओनाकोना गांव के ग्रामीणों ने जंगल में एक बोरे को लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ देखा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरियों को खंगाला तो उसमें से 47 किलो 900 ग्राम गांजा मिला जिसे गुरूर पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ये अंतरराज्यीय मामला हो सकता है, क्योंकि ओडिशा बॉर्डर और बस्तर के क्षेत्रों से होते हुए यह गांजा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, नागपुर जैसे क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है.

पढ़ें: कवर्धा: गांजा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, 21 लाख 40 हजार रुपये का गांजा जब्त

5 लाख रुपए का गांजा जब्त

थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत करीब 5 लाख रुपए है. गांजा मिलने के बाद से जंगल में गस्त अभियान को बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गांजा को छिपाया होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.