बालोद: डौंडीलोहारा जनपद पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे विकासखंड के 120 पंचायतों के पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की मांगों के समर्थन में शुक्रवार को बालोद जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवलाल ठाकुर और जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के पूर्व उपाध्यक्ष दुष्यंतगिरी गोस्वामी समेत भाजपा नेताओं ने हड़ताल कर दी.
जायज मांग को लेकर कर रहे हड़ताल
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ने कहा कि सरकर 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का नारा दे रही है. लेकिन मूल रुप से इन दो पदों पर चाहे पंचायत सचिव हो या रोजगार सहायक दोनों में मूल रुप से छत्तीसगढ़िया भाई-बहन काम कर रहे हैं. वे अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. देवलाल ने हड़ताल कर रहे सचिवों से कहा कि केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना आप का काम है. जो लोग ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का फायदा पहुंचा रहे हैं, आज वे ही अपने अधिकार और हक से वंचित हैं. यह सही नहीं है.
शासन को पूरी करनी चाहिए मांग
शासन को सचिवों की मांगों को पूरा करना चाहिए. पंचायती राज व्यवस्था में अपना जीवन खपा चुके इन लोगों का भी शासकीयकरण और नियमितीकरण करना चाहिए. वहीं उपाध्यक्ष दुश्यंतगिरी गोस्वामी ने कहा कि हम आप लोगों की मांगों को समर्थन करने आपके साथ खड़े हैं. आपकी मांगें जायज हैं. जो शासन को जरूर पूरा करना चाहिए. पंचायतों में शासन के काम को दिन-रात जमीन पर अमलीजामा पहनाने का कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें: बेमेतरा: रोजगार सहायक और पंचायत सचिव की हड़ताल जारी
पंचायत सचिव की मांगें:
- छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों का शासकीयकरण
छत्तीसगढ़ रोजगार सहायक संघ की मांग:
- वेतनमान निर्धारण और नियमितीकरण
- पंचायत सचिव पद पर रोजगार सहायक की सीधी भर्ती.
- रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित किया जाए.
- नगरीय निकाय में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक को उसी निकाय में सम्मिलित किया जाए.