बालोद: अर्जुंदा थाना क्षेत्र में खाद से भरे एक ट्रक में आग (fire in truck) लग गई. ये आग चलती हुई ट्रक में लगी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन लगाया. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक पूरा ट्रक जलकर खाक हो चुका था. आग में लाखों रुपये का खाद भी जलकर राख हो गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रक की ऑयल टंकी फटने के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
अर्जुंदा खाद गोदाम से पिरीद समिति में 20 एमटी सुपर फास्फेट पाउडर खाद, बीईसी कंपनी की ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था. तभी कुरदी गांव के पास ऑयल टैंक फट जाने की वजह से ट्रक में आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
सूरजपुर की नर्सरी में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
ट्रक से कूदा चालक
आग लगने से चालक परिचालक चलती ट्रक से कूद गए. जिस वजह से उन्हें गंभीर चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. खाद की कीमत करीब 1 लाख 36 हजार रुपये बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अर्जुंदा पुलिस पहुंची. घटनास्थल पहुंचते ही पुलिस ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया.
किया जाएगा नुकसान का आंकलन
मामले में अब जले हुए ट्रक को खाली कर उसकी जांच की जाएगी. साथ ही खाद के नुकसान का भी आंकलन किया जाएगा. जिसकी वसूली से सम्बंधित कार्रवाई सीसीबी नोडल की ओर से की जाएगी.