इस बार रबी की फसल में किसानों ने धान के साथ-साथ चना और गेहूं की फसल लगाई है, लेकिन अचानक हुई बारिश की वजह से अब किसानों की चिंता बढ़ गई है. डर है कि बारिश के कारण कहीं गेहूं और चने की फसल में कीट न लग जाए.
शनिवार को तेज धूप और उमस के कारण जहां लोग एक तरफ बेचैन थे. वहीं रविवार की सुबह-सुबह अचानक मौसम में आई तब्दीली और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं बदली और बारिश की वजह से मौसम में ठंड बढ़ गई है. जिसकी वजह से मौसमी बीमारियों के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है.