बलरामपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र में छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
कहां हुई घटना : बलरामपुर जिला मुख्यालय के मिशन स्कूल के नजदीक एक नाबालिग छात्र का शव शेड के नीचे लोहे के एंगल के सहारे के फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.छात्र मिशन स्कूल में पढ़ाई करता था और अपने रिश्तेदार के घर में रहता था. वह बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र का निवासी था.इस मामले में बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि सुबह हमें सूचना मिली कि मिशन रोड पर शेड छप्पर के नीचे एक लड़के का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची.
मृतक नाबालिग छात्र है. चलगली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. सभी एंगल से मामले की जांच किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई किया जाएगा - भापेंद्र साहू, थाना प्रभारी
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव : मृतक नाबालिग छात्र के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. वहीं पुलिस आत्महत्या या फिर हत्या सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भाई के लव अफेयर के कारण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
खड़गवां के पैनारी में अवैध स्टोन क्रशर सील, राजस्व और खनिज विभाग ने की कार्रवाई
बलौदाबाजार खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 गाड़ियां जब्त