बालोद: बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में ग्राम भरदा से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां गांव के पास सड़क पर किसान को कार ने ठोकर मार दिया. मौके पर किसान की मौत हो गई. मृत व्यक्ति का नाम उमेंद राम (55) है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Raipur crime news: हत्या के प्रयास और लूट के फरार आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ फुटेज: दुर्घटना की यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई है. कार बेहद तेज रफ्तार से गुजर रहा था. दुर्घटना के बाद कार भगाने की फिराक में था, लेकिन कार वहीं फंस गई. सड़क हादसे के शिकार हुए उमेंद्र राम सब्जी व्यवसायी थे. सब्जी की खेती करते थे और रोज की तरह वह सब्जी को गुरुर मंडी में बेचने के लिए निकले हुए थे. बस्ती से निकलकर वे सड़क पर पहुंचे और यह घटना हो गई.
चरोदा के बताए जा रहे युवक: जिस गाड़ी से यह घटना हुई वह काफी तेज रफ्तार में थी और ठोकर मारने के बाद कार वहीं पर फंस गई. इलाज के लिए घायल को गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. कार में 4 लोग सवार थे जो कि चरोदा भिलाई के बताए जा रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस: इस हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की गई है तो वहीं कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.