बालोद: जिला चिकित्सालय में लगातार लापरवाही की शिकायतें सामने आ रही है. नर्स और डॉक्टर की लापरवाही के चलते लोगों की जान जा रही है. अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को एक्सपायरी डेट वाला ग्लूकोज चढ़ा दिया गया. जब एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर अपने परिचितों को दिया. उसके बाद से जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. आनन फानन में यहां जिला प्रशासन ने ड्रिप चढ़ाने वाले नर्स को बर्खास्त कर दिया है.
पढ़ें- टोकन वितरण नहीं होने के किसानों में नाराजगी, कलेक्टर निवास पहुंच की शिकायत
जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को एक्सपायरी डेट वाले ग्लूकोज चढ़ाने के मामला सामने आया है. एक ओर जहां सरकार अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने की बात कर रही है तो वहीं इस तरह की अव्यवस्था और लापरवाही सभी दावों की पोल खोल रही है. इस तरह की लापरवाही से लगातार मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.
लगातार सामने आ रही लापरवाही
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की लापरवाही जिला चिकित्सालय से आ रही है. इससे पहले दो बच्चों सहित गर्भवती माता की मृत्यु के मामले में भी काफी हंगामा हुआ था. उसके बाद भी लगातार जिला चिकित्सालय से लापरवाही की बातें सामने आ रही है. प्रशासन खानापूर्ति के लिए कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन व्यवस्था सुधार पाने में अब भी यहां प्रशासन ढीला नजर आ रहा है.
नर्स को किया गया बर्खास्त
जिला अस्पताल में एक्सपायरी डेट की ड्रिप चढ़ाए जाने के मामले में जिला अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. लोगों के हंगामे के बाद आनन-फानन में प्रबंधन ने नर्स को बर्खास्त कर दिया है.
जिला अस्पताल से हुई थी सप्लाई
बालोद जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सपायरी डेट वाली ड्रिप जिला चिकित्सालय के स्टोर से ही सप्लाई हुई है. उन्होंने केवल एक ही ड्रिप एक्सपायरी होने की बात कही है.