बालोद: जिले के दल्लीराजहरा माइंस में इलेक्ट्रिक पोल पर काम रहे कर्मचारी की खंभा टूटने से गिरकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. हादसे में कर्मचारी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया. वहीं छत्तीसगढ़ जनमुक्ति मोर्चा ने मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजा देने की मांग की. हंगामे के बाद बीएसपी अस्पताल प्रबंधन ने मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की है.
दरअसल दल्लीराजहरा माइंस के डीजल पंप के पास अतिराम नाम का एक कर्मचारी इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़कर काम का रहा था, तभी अचानक पोल टूटकर गिर गया. हादसे में अरमुरकसा निवासी अतिराम की मौत हो गई. लोगों ने प्रबंधन की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार बताया. बता दें कि मेंटेनेंस ना किए जाने के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं. वहीं घटना के बाद जनमुक्ति मोर्चा ने मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हंगामा कर दिया. मोर्चा के सदस्य अनुकंपा नियुक्ति की घोषणा नहीं होने तक हंगामा करते रहे.
पढे़: राजनांदगांव: ओपी गुप्ता मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी गिरफ्तार
बता दें कि कर्मचारी की मौत के पीछे बीएसपी मैनेजमेंट की लापरवाही सबसे बड़ी वजह है. बहरहाल लोगों के हंगामे के बाद प्रबंधन ने मृतक अतिराम की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की. छत्तीसगढ़ जनमुक्ति मोर्चा ने चेतावनी दी थी कि अंतिम संस्कार के लिए अगर तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि नहीं दी गई, तो मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा. इस दौरान जनमुक्ति मोर्चा के अर्जित कुमार मण्डल, ईश्वर निर्मलकर, सुरेंद्र पांडे, ललित विश्वकर्मा, महेंद्रा साहू, भंवर सिंह, घनश्याम, राजेश दुग्गा के साथ अन्य संगठन के प्रमुख लोग मौजूद थे.