ETV Bharat / state

बालोद में विष्णु देव साय ने किया धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ, कंवर समाज के सम्मेलन में हुए शामिल - JANJATIYA GAURAV DIVAS 2024

14 नवंबर से पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. बालोद से सीएम ने इसका आगाज किया.

CONFERENCE OF KANWAR SAMAJ
जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 10:20 PM IST

बालोद: सीएम विष्णु देव साय ने बालोद में धान खरीदी केंद्र पहुंचकर धान खरीदी की शुरुआत की. सीएम ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे हम पूरा कर रहे हैं. धान खरीदी केंद्र पर सीएम ने छत्तीसगढ़ के महापुरुषों को नमन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर भोजराज नाग भी मौजूद रहे. सीएम बालोद के भाठागांव में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस और कंवर समाज के सम्मेलन में भी शामिल हुए. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी में किसानों को किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आए.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सीएम ने किया आगाज: धान खरीदी को लेकर सीएम ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा कि जिन किसानों से धान खरीदा जा रहा है उनका पूरा ख्याल रखने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी गई है. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. सीएम ने कहा कि छोटे किसानों को अगर पैसे की जरुरत होगी तो उसे 10 हजार नकद देने की भी व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है. सीएम ने कहा कि किसान को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.


कंवर समाज के सम्मेलन में हुए शामिल: सीएम कंवर समाज के सम्मेलन में भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि आप सभी को जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों बधाई है. ये सरकार आपके हितों को ध्यान में रखकर लगातार आगे भी काम करती रहेगी. सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आपके बीच आने का मौका मिला. सीएम ने इस मौके पर युवाओं से कहा कि वो भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लें. सीएम ने पीएम की जमकर तारीफ भी की.

''कलाकार का सिर नहीं पत्थर है भाई, कमाल है नारियल भी फोड़ देता है''
जनजातीय गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
बिरसा मुंडा की जयंती पर छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, ऐसी हैं तैयारियां

बालोद: सीएम विष्णु देव साय ने बालोद में धान खरीदी केंद्र पहुंचकर धान खरीदी की शुरुआत की. सीएम ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे हम पूरा कर रहे हैं. धान खरीदी केंद्र पर सीएम ने छत्तीसगढ़ के महापुरुषों को नमन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर भोजराज नाग भी मौजूद रहे. सीएम बालोद के भाठागांव में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस और कंवर समाज के सम्मेलन में भी शामिल हुए. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी में किसानों को किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आए.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सीएम ने किया आगाज: धान खरीदी को लेकर सीएम ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा कि जिन किसानों से धान खरीदा जा रहा है उनका पूरा ख्याल रखने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी गई है. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. सीएम ने कहा कि छोटे किसानों को अगर पैसे की जरुरत होगी तो उसे 10 हजार नकद देने की भी व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है. सीएम ने कहा कि किसान को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.


कंवर समाज के सम्मेलन में हुए शामिल: सीएम कंवर समाज के सम्मेलन में भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि आप सभी को जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों बधाई है. ये सरकार आपके हितों को ध्यान में रखकर लगातार आगे भी काम करती रहेगी. सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आपके बीच आने का मौका मिला. सीएम ने इस मौके पर युवाओं से कहा कि वो भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लें. सीएम ने पीएम की जमकर तारीफ भी की.

''कलाकार का सिर नहीं पत्थर है भाई, कमाल है नारियल भी फोड़ देता है''
जनजातीय गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
बिरसा मुंडा की जयंती पर छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, ऐसी हैं तैयारियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.