बालोद : बालोद में भी एबीवीपी ने सीजीपीएससी के चेयरमैन का विरोध किया. एबीवीपी ने धांधली का आरोप लगाते हुए सीजीपीएससी टॉमन सिंह सोनवानी की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन करके प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई.
करीबियों के चयन का आरोप : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशुतोष कौशिक ने कहा कि '' पूरे प्रदेश में लोगों को जहां उम्मीद रहती है कि तैयारी के बाद उन्हें बेहतर परिणाम मिलेगा. लेकिन कांग्रेस सरकार में पीएससी के चेयरमैन ने अपने करीबियों को पीएससी का लाभ दिया है. इसके कारण उन हजारों लाखों बच्चों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है जिन्होंने दिन रात मेहनत की थी. यूं कह सकते हैं कि करीबियों और पहचान वालों को लाभ लिया दिया गया है. और कहीं ना कहीं लेनदेन भी हुई है. यदि सही से परिणाम आता तो आज छत्तीसगढ़ में स्थिति कुछ और ही रहती."
शव यात्रा निकाला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोकेंद्र कुर्रे ने बताया कि '' पुतला दहन करने से पहले हम शवयात्रा निकाल रहे हैं. शवयात्रा निकालकर हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि उनका होना ना होना एक बराबर है. पीएससी में लाखों बेरोजगार युवाओं को कुछ नहीं मिला. जो पीएससी का सपना संजोए बैठे हुए थे.आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे छत्तीसगढ़ में इसका विरोध प्रदर्शन कर रही है. यदि इस तरह से चयन हुआ तो प्रदेश को अच्छे अफसर कहां से मिल पाएंगे.''
- UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप
- Chhattisgarh Gothan Politics: "छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर"
- Korba News:आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड की दर्दनाक हत्या
पुलिस के साथ झूमा झटकी : इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच पुतला दहन को लेकर जमकर झूमा झटकी देखने को मिली. पुलिस जहां पुतला को छीनने और फिर बुझाने की जुगत में लगी रही. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पुतला दहन करने में सफल रहे.