बालोद : छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी शुक्रवार को गुंडरदेही थाने पहुंचे. उन्होंने थाने के निरीक्षण के साथ-साथ थाना परिसर में आगंतुक कक्ष प्रतीक्षालय का भूमिपूजन भी किया.
गुंडरदेही पुलिस और एसपी डीजीपी अवस्थी के आगमन की तैयारियों में लगे हुए थे. शुक्रवार को थाने के निरीक्षण का कार्य पूरा हुआ. गुंडरदेही थाना परिसर में कलेक्टर रानू साहू के द्वारा आगंतुक कक्ष के लिए राशि स्वीकृत की गई थी, जिसका महानिदेशक ने भूमिपूजन किया. भूमिपूजन कार्यक्रम में महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ विवेकानंद सिन्हा, सहायक महानिरीक्षक राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए. उन्होंने गुंडरदेही बालमित्र पुलिस थाना परिसर और पेंडिंग केस का निरीक्षण किया.
थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई कि गुंडरदेही थाने में छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी आए. उन्होंने बताया कि उनके 3 महीने की ट्रेनिंग के दौरान उनका काम देखकर डीजीपी गुंडरदेही संतुष्ट हुए और उन्हें बधाई दी.
थाना स्टाफ ने किया सम्मान
थाना प्रभारी अक्षय कुमार कहा कि गुंडरदेही थाने में डीजीपी डीएम अवस्थी का आना जिलेवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है. थाना स्टाफ ने पूरी तैयारी के साथ DGP डीएम अवस्थी का सम्मान किया.