ETV Bharat / state

बालोद: वन मंडल अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 24 नग सागौन के चिरान जब्त - वन मंडल अधिकारी की बड़ी कार्रवाई

डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कमकापार गांव में बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने आरोपी दिनेश हल्बा के घर से 24 नग चिरान बरामद किया है.

dandilohara-forest-range-seized-24-pieces-of-teak-in-balod
24 नग सागौन के चिरान जब्त
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:02 PM IST

बालोद: डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सागौन के चिरान पर वन मंडल अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. वन मंडल अधिकारी लोहारा की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सागौन के चिरान की जब्ती की. जानकारी के मुताबिक आरोपी दिनेश हल्बा के घर से 24 नग चिरान बरामद की गई है. आरोपी हाथ आरा के जरिए कमकापार गांव में घर के अंदर चिरान का काम कर रहा था.

dandilohara-forest-range-seized-24-pieces-of-teak-in-balod
24 नग सागौन के चिरान जब्त
वन विभाग के मुताबिक सर्च वारंट लेकर छापेमारी की गई थी. जहां पर मौके से सागौन के चिरान बरामद हुए. वन विभाग के अनुसार आरोपी लॉकडाउन का फायदा उठाकर सागौन के इमारती लकड़ियों को हाथ आरा से फाड़ रहे थे, लेकिन वन अमले ने आरोपियों के किये कराए पर पानी फेर दिया. वन मंडल अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से सागौन का एक नग लट्ठा और 24 नग चिरान के साथ दो हाथ आरा बरामद किया है.

बालोद: डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सागौन के चिरान पर वन मंडल अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. वन मंडल अधिकारी लोहारा की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सागौन के चिरान की जब्ती की. जानकारी के मुताबिक आरोपी दिनेश हल्बा के घर से 24 नग चिरान बरामद की गई है. आरोपी हाथ आरा के जरिए कमकापार गांव में घर के अंदर चिरान का काम कर रहा था.

dandilohara-forest-range-seized-24-pieces-of-teak-in-balod
24 नग सागौन के चिरान जब्त
वन विभाग के मुताबिक सर्च वारंट लेकर छापेमारी की गई थी. जहां पर मौके से सागौन के चिरान बरामद हुए. वन विभाग के अनुसार आरोपी लॉकडाउन का फायदा उठाकर सागौन के इमारती लकड़ियों को हाथ आरा से फाड़ रहे थे, लेकिन वन अमले ने आरोपियों के किये कराए पर पानी फेर दिया. वन मंडल अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से सागौन का एक नग लट्ठा और 24 नग चिरान के साथ दो हाथ आरा बरामद किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.