बालोद: डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सागौन के चिरान पर वन मंडल अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. वन मंडल अधिकारी लोहारा की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सागौन के चिरान की जब्ती की. जानकारी के मुताबिक आरोपी दिनेश हल्बा के घर से 24 नग चिरान बरामद की गई है. आरोपी हाथ आरा के जरिए कमकापार गांव में घर के अंदर चिरान का काम कर रहा था.
बालोद: वन मंडल अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 24 नग सागौन के चिरान जब्त - वन मंडल अधिकारी की बड़ी कार्रवाई
डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कमकापार गांव में बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने आरोपी दिनेश हल्बा के घर से 24 नग चिरान बरामद किया है.
24 नग सागौन के चिरान जब्त
बालोद: डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सागौन के चिरान पर वन मंडल अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. वन मंडल अधिकारी लोहारा की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सागौन के चिरान की जब्ती की. जानकारी के मुताबिक आरोपी दिनेश हल्बा के घर से 24 नग चिरान बरामद की गई है. आरोपी हाथ आरा के जरिए कमकापार गांव में घर के अंदर चिरान का काम कर रहा था.