बालोद: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शासन-प्रशासन की ओर से 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. साथ ही दैनिक उपयोगी सामग्रियों के दुकान को खोलने के लिए कुछ समय दिया गया है. नगर के बुधवारी बाजार में सब्जी मार्केट में सुबह ज्यादा भीड़ देखी गई. जिसे राजस्व अधिकारी और पुलिस को खाली कराने में लगभग आधे घंटे का समय लगा. इसके साथ ही एसडीएम और तहसीलदार भी अपने टीम के साथ पहुंचे और बाजार में सब्जी की दुकान लगाने वालों के लिए मार्किंग की गई.
एसडीएम और तहसीलदार ने मार्किंग कर दूरी बनाए रखने की जानकारी सब्जी व्यापारियों को दी. इस दौरान कुछ व्यवसायी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उलझते हुए नजर आए, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें समझाइश दी गई. साथ ही बाजार की भीड़ को भी अधिकारियों ने नियंत्रित किया.
एसडीएम ने की जनता से अपील
लॉकडाउन के दौरान यहां SDM, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जिला मुख्यालय की सड़कों पर गश्त लगाते हुए नजर आए. साथ ही ग्रामीण अंचलों का भी दौरा किया. इस दौरान बालोद नगर में कुछ दुकानों की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जहां सील मारने के इरादे से अधिकारी पहुंचे तो थे, लेकिन उस दौरान वह दुकानें बंद पाईं गई. वहीं एसडीएम ने जनता से अपील की है कि शासन के आदेशों का वह पालन करें.