बालोद: नवरात्रि पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ रहा है.कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने बालोद प्रशासन ने नवरात्रि के दौरान मंदिरों में मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है.देवी स्थलों पर अब किसी भी तरह के मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा, जिसमें भीड़ इकट्ठा होती हो.
मंदिर समितियों के लिए प्रशासन ने खास गाइडलाइन भी जारी किया है.इसके तहत भक्तों को प्रसाद बांटने के दौरान ग्लब्ज और मास्क का उपयोग करना होगा.
बता दें कि 25 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रही है. इस दौरान जिले में प्रसिद्ध देवी स्थल गंगा मैय्या और सिया देवी में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है.लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रशासन अलर्ट पर है.