बालोद: बालोद शहर के विश्राम गृह में आज यूथ कांग्रेस की बैठक हुई. इसमें डिजिटल मेंबरशिप अभियान को आगे बढ़ाने को लेकर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने जोर दिया. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा निष्क्रिय लोगों को पद मुक्त किया जाएगा. सक्रिय लोगों को आगे का रास्ता दिखाया जाएगा. आने वाले समय में चुनाव नजदीक है. यूथ कांग्रेस किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहती.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 3 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों का तबादला
डिजिटल मेंबरशिप आभियान पर जोर
उन्होंने बताया कि प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा डिजिटल मेंबरशिप अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर प्रत्येक जिलों से 25,000 कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 14 सीटों पर सिमटी हुई भाजपा अब छत्तीसगढ़ में कहीं नजर नहीं आती. सत्ता की मलाई खाने के बाद विपक्ष में भाजपाई शांत बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री इतने बेहतरीन काम कर रहे हैं कि भाजपाइयों को कोई मुद्दा भी नहीं मिल पा रहा है.
राहुल गांधी बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि हम सब के नेता राहुल गांधी आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करें. हम एक बार फिर उन्हें एआईसीसी के अध्यक्ष पद पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रिय नेता हैं. हम सब के नेता हैं. हम उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पुनः देखना चाहते हैं. इसके लिए हमसब मिलकर संगठन चुनाव में जोर लगाएंगे.