बालोदः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर जिले के गुरुर और गुंडरदेही विकासखंड में मतदान जारी है. जिसको लेकर कलेक्टर रानू साहू ने मतदान केंद्रों का दौरा कर रही हैं.
कलेक्टर रानू साहू ने ग्राम पंचायत टिकरी और डुड़िया सहित कई मतदान केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान मतदान केंद्रों में व्यवस्था का भी जायजा लिया और मतदाताओं से चर्चा की.
मतदाताओं में खासा उत्साह
कलेक्टर ने बताया कि 'जब वे दौरा कर रही थीं, तो इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को लेकर खासा उत्साह देखा. इस दौरान सभी वर्ग के मतदाता बढ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं'. उन्होंने बताया कि 'जिले में अब तक लगभग 45 से 50 फीसदी मतदान हो चुका है'. साथ ही कलेक्टर ने बताया कि 'मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है'.