बालोद: कलेक्टर रानू साहू, जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस प्रशासन और प्रशासन की पूरी टीम ने सोमवार को लॉकडाउन के पालन को लेकर फ्लैग मार्च निकाला. ताकि शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैल सके. वाहनों के काफिले के साथ यह फ्लैग मार्च निकला था. लेकिन कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक सहित पूरी टीम गाड़ियों से उतरकर सड़कों पर पैदल ही चलने लगे.
फ्लैग मार्च में गाड़ियों के सायरन के साथ अपनी धमक दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सभी चौक-चौराहों में घूमते हुए जय स्तंभ तक चौक पहुंचे. जिसके बाद सभी अधिकारी गाड़ियों से उतरकर घड़ी चौक तक पैदल मार्च करते नजर आए.
अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान कलेक्टर और एसपी के साथ अपर कलेक्टर एके वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, डीएसपी अमर सिदार, थाना प्रभारी जी.एस. ठाकुर, एसडीएमसी सिल्ली थॉमस, तहसीलदार रश्मि वर्मा सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.