ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel visits Balod: मंत्री अनिला भेड़िया के ग्रह ग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बेटी को दिया आशीर्वाद

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पीपल खेड़ी गांव में आयोजित उनके देवर की बेटी के वैवाहिक आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य मंत्री बेटी को शुभकामनाएं देने पहुंचे. शुक्रवार को उनके घर में बारात आने वाली है. बारात आने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत आशीर्वाद देने पहुंचे.

bhupesh baghel gives blessings to anila bhediya daughter
भूपेश बघेल ने अनिला भेड़िया की बेटी को दिया आशीर्वाद
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:20 PM IST

बालोद: जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य विधायक और कांग्रेस के नेता मंत्री अनिला भेड़िया के घर पहुंचे. तो मंत्री अनिला भेड़िया और उनके परिवार के अन्य सदस्य बेटी की माता स्वागत करने पहुंचे. वधु मंत्री अनिला भेड़िया के देवर की बेटी है. जिसे महज 2 वर्ष की उम्र से मंत्री ने अपने पास रखा था और उसका पालन पोषण भी उन्होंने ही किया. उनके विवाह की जिम्मेदारी भी मंत्री अनिला भेड़िया ही उठा रही हैं.

छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज से हुआ सीएम का स्वागत: अनिला भेड़िया और उनके परिवार के अन्य सदस्य सीएम सहित अन्य मंत्रीगण का स्वागत करने पहुंचे. छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज और पारंपरिक ढंग से मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने परिवार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मंत्री अनिला भेड़िया की इस बेटी का नाम पूजा भेड़िया है. इनके होने वाले पति का नाम प्रदीप है. जो कि बालोद जिले के डौंडी के ग्राम कुरु टोला के रहने वाले हैं और यह महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं.

यह भी पढ़ें: TS Singhdeo visit balod: भाजपा मेरी चिंता करती है इसके लिए उनको मेरा आभार, बस्तर में हत्याएं लॉ एंड ऑर्डर का विषय: सिंहदेव

बच्चों ने घेरा और चिल्लाते रहे "कका": मुख्यमंत्री जब उनके पारिवारिक आयोजन समारोह से निकले तो उनके घर के बाहर स्कूली बच्चे मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री बाहर निकले बच्चों ने उन्हें घेर लिया और कका कका कह कर उन्हें संबोधित करने लगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी कुछ देर बच्चों के साथ हंसी मजाक की और फोटो खिंचवाने लगे. इस दौरान काका जिंदाबाद सहित जमकर अन्य नारे लगे. बच्चों के साथ मुख्यमंत्री कुछ देर रुके और खुशनुमा पल बिताए. जिसके बाद सीएम अपनी गाड़ी में बैठकर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए.

बालोद: जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य विधायक और कांग्रेस के नेता मंत्री अनिला भेड़िया के घर पहुंचे. तो मंत्री अनिला भेड़िया और उनके परिवार के अन्य सदस्य बेटी की माता स्वागत करने पहुंचे. वधु मंत्री अनिला भेड़िया के देवर की बेटी है. जिसे महज 2 वर्ष की उम्र से मंत्री ने अपने पास रखा था और उसका पालन पोषण भी उन्होंने ही किया. उनके विवाह की जिम्मेदारी भी मंत्री अनिला भेड़िया ही उठा रही हैं.

छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज से हुआ सीएम का स्वागत: अनिला भेड़िया और उनके परिवार के अन्य सदस्य सीएम सहित अन्य मंत्रीगण का स्वागत करने पहुंचे. छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज और पारंपरिक ढंग से मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने परिवार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मंत्री अनिला भेड़िया की इस बेटी का नाम पूजा भेड़िया है. इनके होने वाले पति का नाम प्रदीप है. जो कि बालोद जिले के डौंडी के ग्राम कुरु टोला के रहने वाले हैं और यह महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं.

यह भी पढ़ें: TS Singhdeo visit balod: भाजपा मेरी चिंता करती है इसके लिए उनको मेरा आभार, बस्तर में हत्याएं लॉ एंड ऑर्डर का विषय: सिंहदेव

बच्चों ने घेरा और चिल्लाते रहे "कका": मुख्यमंत्री जब उनके पारिवारिक आयोजन समारोह से निकले तो उनके घर के बाहर स्कूली बच्चे मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री बाहर निकले बच्चों ने उन्हें घेर लिया और कका कका कह कर उन्हें संबोधित करने लगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी कुछ देर बच्चों के साथ हंसी मजाक की और फोटो खिंचवाने लगे. इस दौरान काका जिंदाबाद सहित जमकर अन्य नारे लगे. बच्चों के साथ मुख्यमंत्री कुछ देर रुके और खुशनुमा पल बिताए. जिसके बाद सीएम अपनी गाड़ी में बैठकर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.