बालोदः प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं तो हुई, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से किए गए लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं हो पायी है. जिला शिक्षा विभाग ने सोमवार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया है, जिन शिक्षकों की ड्यूटी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए लगाई गई है, वे अब वर्क फ्रॉम होम के तहत जांच करेंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जांचकर्ताओं को उत्तरपुस्तिकाएं भेजी जा चुकी हैं. वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से जांचकर्ता उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं, जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा.
जल्द ही परीक्षाफल आने की उम्मीद
जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर ने बताया कि बालोद जिले में कक्षा 12वीं से 24 हजार 692 उत्तरपुस्तिकाएं मिली हैं. साथ ही कक्षा दसवीं से 38 हजार उत्तरपुस्तिकाएं चेक होने के लिए आई हैं, जिसे जांचकर्ता के घरों में पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि 79 जांचकर्ता उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं. इससे काम आसान हुआ है और जल्द ही परीक्षाफल आने की उम्मीद हैं.