ETV Bharat / state

बालोद में चंदा हाथी दल मचा रहा तबाही

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 1:23 PM IST

Balod Elephant Attack: बालोद जिले में हाथियों ने अब उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. हाथी जिला कार्यालय तक पहुंच गए हैं. साथ ही ग्रामीण का घर भी तोड़ दिया है. हाथियों को जंगल में खदेड़ने वन विभाग बाहर से टीम बुलाने की तैयारी कर रहा है.

Balod Elephant Attack
बालोद में हाथियों का हमला

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चंदा हाथियों के सक्रिय दल ने अब तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय के 2 किलोमीटर के दायरे में हाथियों का दल प्रवेश कर चुका है. इसके बाद से संयुक्त जिला कार्यालय भी अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही लगभग दर्जन भर गांवों को भी अलर्ट पर रखा गया है. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रही है. हाथियों के झुंड ने एक मकान को भी ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. (Chanda elephant team havoc in Balod)

बालोद में चंदा हाथी दल मचा रहा उत्पात
इन जगहों पर अलर्ट: बालोद प्रशासन और वन विभाग ने पहले ग्रामीण इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया था. लेकिन अब संयुक्त जिला कार्यालय भी हाथियों के प्रभावित क्षेत्र में शामिल हो चुका है. इसके साथ ही ग्रामतालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह, संयुक्त जिला कार्यालय, रक्षित आरक्षी केंद्र, झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट, गस्तीटोला में भी हाथियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हाथियों का दल जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर संयुक्त जिला कार्यालय के पास विचरण कर रहा है. जलाशय के किनारे चारा और पानी की सुविधा मिलने के कारण हाथी का झुंड यहीं डेरा बनाए हुए हैं.

बालोद में चंदा हाथी दल, 10 गांवों में अलर्ट

ग्रामीण का मकान ध्वस्त: चंदा हाथियों के दल ने तालगांव में राधेलाल ठाकुर के घर को ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद गांव के लोग अपने जानमाल को लेकर काफी डरे हुए हैं. साथ ही मुख्यमार्ग में भी हाथियों की आवाजाही देखी जा रही है. हाथियों के घूमने के दौरान रोड बंद किया जा रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों को रहवासी इलाके से दूर जाने की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.

बाहर से टीम बुलाने की तैयारी: रहवासी इलाके में हाथियों की बढ़ती सक्रियता के बाद वन विभाग हाथियों को खदेड़ने बाहर से टीम बुलाने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले भी एक टीम बंगाल से बुलाई गई थी. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पाई थी. हाथियों का आतंक क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है.

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चंदा हाथियों के सक्रिय दल ने अब तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय के 2 किलोमीटर के दायरे में हाथियों का दल प्रवेश कर चुका है. इसके बाद से संयुक्त जिला कार्यालय भी अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही लगभग दर्जन भर गांवों को भी अलर्ट पर रखा गया है. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रही है. हाथियों के झुंड ने एक मकान को भी ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. (Chanda elephant team havoc in Balod)

बालोद में चंदा हाथी दल मचा रहा उत्पात
इन जगहों पर अलर्ट: बालोद प्रशासन और वन विभाग ने पहले ग्रामीण इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया था. लेकिन अब संयुक्त जिला कार्यालय भी हाथियों के प्रभावित क्षेत्र में शामिल हो चुका है. इसके साथ ही ग्रामतालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह, संयुक्त जिला कार्यालय, रक्षित आरक्षी केंद्र, झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट, गस्तीटोला में भी हाथियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हाथियों का दल जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर संयुक्त जिला कार्यालय के पास विचरण कर रहा है. जलाशय के किनारे चारा और पानी की सुविधा मिलने के कारण हाथी का झुंड यहीं डेरा बनाए हुए हैं.

बालोद में चंदा हाथी दल, 10 गांवों में अलर्ट

ग्रामीण का मकान ध्वस्त: चंदा हाथियों के दल ने तालगांव में राधेलाल ठाकुर के घर को ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद गांव के लोग अपने जानमाल को लेकर काफी डरे हुए हैं. साथ ही मुख्यमार्ग में भी हाथियों की आवाजाही देखी जा रही है. हाथियों के घूमने के दौरान रोड बंद किया जा रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों को रहवासी इलाके से दूर जाने की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.

बाहर से टीम बुलाने की तैयारी: रहवासी इलाके में हाथियों की बढ़ती सक्रियता के बाद वन विभाग हाथियों को खदेड़ने बाहर से टीम बुलाने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले भी एक टीम बंगाल से बुलाई गई थी. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पाई थी. हाथियों का आतंक क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Jul 11, 2022, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.