ETV Bharat / state

बालोद में 20 साल से लापता युवक का मामला: करकाभाट में खोदाई के दौरान मिली हड्डियां, होगा डीएनए टेस्ट - पिता जगदीश गोयल

20 साल से लापता युवक छबेश्वर गोयल के मामले में नए नए मोड़ आ रहे हैं. पहले तो दोस्त टीकम कोलियारा ने एक साल पहले दावा किया कि उसने 20 साल पहले छबेश्वर की हत्या कर शव को दफना दिया. खुलासे के बाद करकाभाट में कई दिनों तक खोदाई के बाद जब कुछ नहीं मिला तो टीकम को मानसिक रोगी बताकर केस ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. अब पिता की अर्जी पर दोबारा खोदाई हुई तो कुछ अवशेष मिले हैं, जिनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

youth missing for 20 years in Balod
बालोद में 20 साल से लापता युवक का मामला
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:30 PM IST

बालोद में 20 साल से लापता युवक का मामला

बालोद: जिले के बालोद थाना क्षेत्र के करकाभाट गांव में बुधवार को खोदाई में मिले कुछ हड्डियों के टुकड़े गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "पहले तो स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग यह कंफर्म करेगी कि हड्डियों के यह टुकड़े मानव कंकाल हैं या फिर कुछ और. यदि जांच में यह मानव कंकाल पाया गया तो फिर आगे डीएनए टेस्ट किया जाएगा. डीएनए में यह मैच किया जाएगा कि यह कंकाल उसी लापता व्यक्ति का है या फिर किसी और का. यदि यह कंकाल उस व्यक्ति का निकला, जिसकी निशानदेही और हत्या के मामले को लेकर खोदाई की गई है तो फिर आगे जांच की जाएगी."

अभी किया गया है मर्ग कायम: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि "मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह सब कुछ एक व्यक्ति की निशानदेही के आधार पर किया जा रहा है. उसने स्वयं थाने में ये बयान दिया था कि "मैंने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी." उसने हत्या के पीछे का कारण भी बताया था.

जानिए क्या है मामला: वर्ष 2021 में करकाभाट निवासी टीकम कोलियारा नाम के व्यक्ति ने अचानक गांव में यह खुलासा किया कि "वर्ष 2003 में उसने अपने दोस्त की हत्या की और उसकी लाश को कहीं आधी रात को छुपा दिया." उसने राॅड से मारकर हत्या करने की बात कबूली थी. उस समय एक दो जगह पर खोदाई भी की गई. टीकम ने हत्या का कारण बताया था कि उसका दोस्त उसकी प्रेमिका के ऊपर गलत नीयत रखता था. उस समय वे दोनों करीब अट्ठारह वर्ष के थे. जिस व्यक्ति की हत्या करने की बात उसने कही थी उसका नाम छबेश्वर गोयल था. पिता जगदीश गोयल का मन यह मानने को तैयार नहीं था कि उसका बेटा लापता हो गया है. इसलिए वह जगह-जगह आवेदन देता रहा कि मामले की खोजबीन की जाए. पिता की अर्जी और उस व्यक्ति की निशानदेही पर 19 अप्रैल को दोबारा खोदाई की गई तो कुछ हड्डियों के टुकड़े मिले हैं. हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Balod: मैंने अपने दोस्त को मारकर दफनाया था, अब उसकी आत्मा सपने में आकर सता रही

प्रेमिका से कर ली शादी: प्रेमिका को छेड़ने के आरोप में जिसकी हत्या टीकम ने की थी उस प्रेमिका से बाद में उसने शादी कर ली. उसके वर्तमान में बच्चे भी हैं. लापता युवक के पिता जगदीश गोयल ने कलेक्टर के पास जब दोबारा अर्जी लगाई तो इस बार डीएम के आदेश पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यहां पर खोदाई की गई. मामले में कई तरह के खुलासे अभी हो सकते हैं. इसकी कहानी तो फिल्मी है, फिलहाल पुलिस का सारा ध्यान इसमें है कि हड्डियों के टुकड़े मानव के ही निकले और इसका डीएनए लापता युवक के परिवार से मेल खा जाए.

बालोद में 20 साल से लापता युवक का मामला

बालोद: जिले के बालोद थाना क्षेत्र के करकाभाट गांव में बुधवार को खोदाई में मिले कुछ हड्डियों के टुकड़े गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "पहले तो स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग यह कंफर्म करेगी कि हड्डियों के यह टुकड़े मानव कंकाल हैं या फिर कुछ और. यदि जांच में यह मानव कंकाल पाया गया तो फिर आगे डीएनए टेस्ट किया जाएगा. डीएनए में यह मैच किया जाएगा कि यह कंकाल उसी लापता व्यक्ति का है या फिर किसी और का. यदि यह कंकाल उस व्यक्ति का निकला, जिसकी निशानदेही और हत्या के मामले को लेकर खोदाई की गई है तो फिर आगे जांच की जाएगी."

अभी किया गया है मर्ग कायम: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि "मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह सब कुछ एक व्यक्ति की निशानदेही के आधार पर किया जा रहा है. उसने स्वयं थाने में ये बयान दिया था कि "मैंने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी." उसने हत्या के पीछे का कारण भी बताया था.

जानिए क्या है मामला: वर्ष 2021 में करकाभाट निवासी टीकम कोलियारा नाम के व्यक्ति ने अचानक गांव में यह खुलासा किया कि "वर्ष 2003 में उसने अपने दोस्त की हत्या की और उसकी लाश को कहीं आधी रात को छुपा दिया." उसने राॅड से मारकर हत्या करने की बात कबूली थी. उस समय एक दो जगह पर खोदाई भी की गई. टीकम ने हत्या का कारण बताया था कि उसका दोस्त उसकी प्रेमिका के ऊपर गलत नीयत रखता था. उस समय वे दोनों करीब अट्ठारह वर्ष के थे. जिस व्यक्ति की हत्या करने की बात उसने कही थी उसका नाम छबेश्वर गोयल था. पिता जगदीश गोयल का मन यह मानने को तैयार नहीं था कि उसका बेटा लापता हो गया है. इसलिए वह जगह-जगह आवेदन देता रहा कि मामले की खोजबीन की जाए. पिता की अर्जी और उस व्यक्ति की निशानदेही पर 19 अप्रैल को दोबारा खोदाई की गई तो कुछ हड्डियों के टुकड़े मिले हैं. हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Balod: मैंने अपने दोस्त को मारकर दफनाया था, अब उसकी आत्मा सपने में आकर सता रही

प्रेमिका से कर ली शादी: प्रेमिका को छेड़ने के आरोप में जिसकी हत्या टीकम ने की थी उस प्रेमिका से बाद में उसने शादी कर ली. उसके वर्तमान में बच्चे भी हैं. लापता युवक के पिता जगदीश गोयल ने कलेक्टर के पास जब दोबारा अर्जी लगाई तो इस बार डीएम के आदेश पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यहां पर खोदाई की गई. मामले में कई तरह के खुलासे अभी हो सकते हैं. इसकी कहानी तो फिल्मी है, फिलहाल पुलिस का सारा ध्यान इसमें है कि हड्डियों के टुकड़े मानव के ही निकले और इसका डीएनए लापता युवक के परिवार से मेल खा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.