बालोद: BJP से निष्कासित और आम आदमी पार्टी नेता संतोष देवांगन ने भाजपा के झंडे को पैरों के पास रखकर मुंडन कराया. दो दिन पहले ही उन्हें बीजेपी से निष्कासित किया गया था. उनके ऊपर निकाय चुनाव में पार्टी से धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. दल्ली राजहरा नगरीय निकाय में वह उपाध्यक्ष हैं और वे भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी भी थे. अब जब झंडे वाली घटना का फोटो सामने आया है . तब से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का आरोप है कि संतोष देवांगन ने उनकी पार्टी के झंडे का अपमान िया है.
निकाय क्षेत्र में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच, पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से मौजूद हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में जुट गई है. बीजेपी नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता, संतोष देवांगन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शराबबंदी पर सियासत: बृजमोहन का सरकार पर निशाना, कहा- 'जो लातों के देवता वह बातों से नहीं मानते'
आम आदमी पार्टी नेता संतोष देवांगन के खिलाफ थाने में कार्रवाई की मांग लेकर शिकायत की गई है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने आप नेता को दौड़ाने की बात भी कही है. दल्ली राजहरा में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इसलिए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का पहरा कड़ा कर दिया गया है. एक तरफ जहां बीजेपी संतोष देवांगन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आप नेता संतोष देवांगन की सुरक्षा के लिए AAP ने पुलिस से बात की है.