बालोद : बीजेपी कार्यकर्ता ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार को किसानों को लेकर अपनी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए. ग्रीष्मकालीन कृषि के लिए पानी देना है या नहीं इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि किसान आगे के कृषि कार्य उसके हिसाब से शुरू कर सकें.
किसानों की तैयारी बेहद अनिवार्य रहती है, ऐसे में यदि प्रशासन इस स्थिति को स्पष्ट नहीं करेगा तो किसान असमंजस की स्थिति में रहेंगे. कृषि कार्यों के लिए पानी देना है या नहीं इस बात को अभी से घोषित कर देना चाहिए. बीजेपी किसान नेता पवन साहू ने कहा कि 1 नवंबर से सरकार को धान खरीदी करनी चाहिए. इस बात की मांग वे सब प्रमुखता से कर रहे हैं. तत्कालीन भाजपा सरकार में 1 नवंबर से किसी भी कीमत पर धान खरीदी शुरू कर दी जाती थी, जिसके कारण किसानों को काफी लाभ होता था. इस बात की मांग वे सभी प्रमुखता से कर रहे हैं.
पढ़ें : ETV भारत की पड़ताल: इन कारणों से रेलवे अपनी जमीन कब्जामुक्त कराने में हो रहा नाकाम
पुलिस कामों की तारीफ
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी एवं ग्रामीण मंडल ने सीधे तौर पर कहा कि पिछले दिनों में जिला पुलिस की कार्यप्रणाली बेहद सराहनीय रही. हर किसी गलत व्यक्ति को सजा देने का प्रयास पुलिस की ओर से किया गया, लेकिन यहां के कांग्रेस नेता जनप्रतिनिधि पुलिस के बेहतरीन कार्यों की ही आलोचना करते नजर आ रहे हैं. उन्होंन ये भी कहा कि एक धमकी देने का वीडियो भी सामने आया है. ऐसे लोगों पर पुलिस को कार्रवाई करने की आवश्यकता है. पुलिस ने अवैध शराब मामलों में प्रमुखता से कार्रवाई की है.
भाजपा संगठन ने बीज निगम में धान बेचने वाले किसानों को बोनस की राशि तत्काल देने की मांग की है. वहीं गांव में जो अवैध जुआ सट्टा चल रहा है उसको लेकर भी भाजपा की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है. उनका कहना है कि तत्कालीन भाजपा सरकार सदा से ही किसान हितैषी रही है. वर्तमान कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में फैसले नहीं लिए. इस कारण किसानों में असमंजस स्थिति है. इसे दूर करना चाहिए और कृषि संबंधित विषयों पर तत्काल घोषणा किया जाना चाहिए.