बालोद: बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि "कोई बचा ही नहीं जिसको कांग्रेस ने नहीं ठगा. महिलाओं से समूहों का काम छीन के माफियाओं के हांथ में पहुंचा दिया. पड़ोसी राज्यों में गरीबों को आवास मिल रहा. प्रदेश के गरीब परिवारों के साथ छलावा करने में कांग्रेस सफल हो गए. इन सब विषयों को लेकर आज का यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. देखिए हम आज सड़क पर बैठे हुए हैं."
गोबर खरीदकर सोना मिलाते हैं भूपेश बघेल: प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने कहा" कि गांव-गांव मोदी जी का नाम ना पहुंच जाए इसके लिए बघेल सरकार पाप कर रही हैं. उनके घर छिन लिए पड़ोसी राज्यों में जाकर देखे, गरीबों का घर तेजी से बन रहा है. छत्तीसगढ़ में गरीबों का आवास नहीं बन रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही आवास निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा 4 साल की धान खरीदी में 52 हजार करोड़ नरेंद्र मोदी ने दिया है और 4 साल में मात्र 11 हजार करोड़ का धान प्रदेश ने खरीदा है."
प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि" कांग्रेस 50 साल से ठगने का काम करते रहे. अभी भी ये कांग्रेसी यहीं काम कर रहे हैं. यह बड़ी शर्म की बात है. मंत्री के घर में शराब दुकान चल रहा है. क्या यही है शराब बंदी. 4 साल बीत गया बेरोजगारी भत्ते के सवा लाख रुपए बेरोजगारों के खा गए. गांव गांव रकबा कटौती किया जा रहा है. कांग्रेस सरकार घोषणावीर है. कैसे 2 रुपए के गोबर खरीदकर पता नहीं सोना चांदी मिलाकर 10 रुपए किलो में बेचते हैं."
सरकार बदलने का ले संकल्प: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि "प्रदेश की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. लाखों आवास का पैसा मोदी जी ने भेजा था. इस ठग मुख्यमंत्री ने वापस भेज दिया. यहां की मंत्री भी आप सब के लिए दोषी है. आप सब को गांव गांव जाकर बताना है. हमने जिन्हें वोट देकर जिताया वो भी यहां पर ठगी कर रहे हैं. रेत की कीमतें भी आसमान पर पहुंच रही है. यहां की सरकार के पास औकात नहीं की आवास योजना का पैसा दे सके. आने वाले समय में इस छलावा सरकार को खदेड़ना है. इस बात का संकल्प लेकर हमे यहां से जाना है."