बालोद: 11 नवंबर को महतारी हुंकार रैली के ठीक 1 दिन पहले शहर में मशाल रैली (BJP Mahila Morcha took out mashal rally in balod) निकाली गई. बालोद शहर में बीजेपी महिला मोर्चा मंडल ने मशाल रैली में बघेल सरकार के खिलाफ नारे लगाए. महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का दावा है कि महिलाओं के हुंकार से प्रदेश सरकार कांपने लगी है. यह मशाल रैली उनके लिए संकेत है कि अभी भी समय है, शराब पर रोकथाम लगाइए. बढ़ती घटनाओं पर रोकथाम लगाइए. मशाल रैली में महिलाएं भी अपने हाथों में मशाल थामे हुए नजर आए. mashal rally in balod
शराबबंदी पर जल्द ले फैसला: महिला मोर्चा बालोद शहर मंडल अध्यक्ष हितेश्वर कौशिक ने कहा कि "जिन विषयों को लेकर प्रदेश की सरकार ने महिलाओं से छलावा किया है. उन विषयों को अब निभाने का समय आ गया है. बावजूद इसके उन्होंने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. जिसके परिणाम स्वरूप पूरे छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल है." mahtari Hunkar rally
यह भी पढ़ें: balod latest news : बालोद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
सरकार पर प्रदेश की महिलाओं से वादाखिलाफी का आरोप: शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि यह समय अब फैसला लेने का है 4 वर्ष के अंतराल में जितने भी वादे भूपेश बघेल की सरकार ने किए थे वह वादे महज वादे साबित हुए हैं जिसको लेकर अब महिलाओं ने हुंकार भरी है और 11 नवंबर को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है इसके पूर्व आज हम लोगों ने मशाल रैली के माध्यम से पूरे शहर में प्रदर्शन किया.
महिला मोर्चा के नेतृत्व में निकाली गई रैली बालोद शहर के जय स्तंभ चौक से निकली. जय स्तंभ चौक से मुख्य मार्ग होते हुए हलधर नाथ योगी चौक पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने शहर की महिलाओं और आम जनता को प्रदेश सरकार की नाकामियों से अवगत कराने का प्रयास किया.