ETV Bharat / state

BJP Chakkajam in Balod बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या का विरोध, बीजेपी ने किया चक्काजाम - बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या

बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी ने प्रदेशव्यापी चक्काजाम करने का ऐलान किया था. इसी कड़ी में बालोद जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया.इस दौरान स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.जिसके कारण आम आदमी को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

Balod latest news
बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या का विरोध
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:48 PM IST

बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या का विरोध

बालोद : बस्तर में बीजेपी के चार नेताओं की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल हाईवे सहित स्टेट हाईवे में चक्काजाम किया. भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर पंडाल लगाकर बैठ गए. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. उन्होंने बस्तर में मृत बीजेपी नेताओं की तस्वीरें रखी और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि '' प्रदेश सरकार अब तो जाग जाए यहां पर टारगेट किलिंग की जा रही है.

भाजपा की सक्रियता नहीं पच रही : किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि ''यहां कांग्रेस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रियता नहीं पच पा रही है. शायद इसीलिए केवल भारतीय जनता पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है.आज सड़क पर हम इस सरकार से पूछना चाहते हैं कि आखिर क्यों ऐसा बस्तर में हो रहा है. क्यों बस्तर का सीना गोलियों से छलनी किया जा रहा है. हम सवाल पूछते हैं इस सरकार से आखिर कब तक बस्तर खून की होली खेलते रहेगा. एक तरफ सरकार कहती है कि बस्तर में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है तो आखिर यह क्या है.''

ये भी पढ़ें- बालोद जिले में बस्तर में हुई भाजपा नेताओं की हत्या का विरोध

जिले को चौतरफा घेरा : पूरे बालोद जिले को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से घेर कर रखा था. सड़क पर ट्रक बस एवं दोपहिया वाहनों की कतारें लगी रहीं. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पंवार ने बताया कि ''पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 935 बालोद दुर्ग रायपुर स्टेट हाईवे, बालोद राजनंदगांव स्टेट हाईवे, बालोद नारायणपुर स्टेट हाईवे सभी को बंद कर दिया गया. मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि ''बालोद मंडल अंतर्गत ग्राम पड़कीभाट में भी हम सैकड़ों कार्यकर्ता यहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ चक्का जाम और प्रदर्शन कर रहे हैं.''

बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या का विरोध

बालोद : बस्तर में बीजेपी के चार नेताओं की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल हाईवे सहित स्टेट हाईवे में चक्काजाम किया. भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर पंडाल लगाकर बैठ गए. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. उन्होंने बस्तर में मृत बीजेपी नेताओं की तस्वीरें रखी और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि '' प्रदेश सरकार अब तो जाग जाए यहां पर टारगेट किलिंग की जा रही है.

भाजपा की सक्रियता नहीं पच रही : किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि ''यहां कांग्रेस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रियता नहीं पच पा रही है. शायद इसीलिए केवल भारतीय जनता पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है.आज सड़क पर हम इस सरकार से पूछना चाहते हैं कि आखिर क्यों ऐसा बस्तर में हो रहा है. क्यों बस्तर का सीना गोलियों से छलनी किया जा रहा है. हम सवाल पूछते हैं इस सरकार से आखिर कब तक बस्तर खून की होली खेलते रहेगा. एक तरफ सरकार कहती है कि बस्तर में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है तो आखिर यह क्या है.''

ये भी पढ़ें- बालोद जिले में बस्तर में हुई भाजपा नेताओं की हत्या का विरोध

जिले को चौतरफा घेरा : पूरे बालोद जिले को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से घेर कर रखा था. सड़क पर ट्रक बस एवं दोपहिया वाहनों की कतारें लगी रहीं. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पंवार ने बताया कि ''पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 935 बालोद दुर्ग रायपुर स्टेट हाईवे, बालोद राजनंदगांव स्टेट हाईवे, बालोद नारायणपुर स्टेट हाईवे सभी को बंद कर दिया गया. मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि ''बालोद मंडल अंतर्गत ग्राम पड़कीभाट में भी हम सैकड़ों कार्यकर्ता यहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ चक्का जाम और प्रदर्शन कर रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.