बालोद: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को डढ़ारी गांव पहुंचे. वहां पहुंचकर सीएम हरदिया साहू समाज के आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भूपेश बघेल के साथ ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. सभी मंत्रियों ने 56 नवविवाहित जोड़ों को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदर्श विवाह कार्यक्रम में कहा कि 'समाज के इस कदम की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. माता-पिता का सपना होता है कि अच्छा मकान बन जाय, शादी हो जाय. भूपेश बघेल ने कहा कि घर बनाने की जिम्मेदारी सरकार की है और शादी करEने की जिम्मेदारी समाज ने ली है'.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 'दूल्हा-दुल्हन गर्व से कह सकते हैं कि मेरे विवाह में मुख्यमंत्री मंत्री और विधायक आए थे'. सीएम ने कहा कि 'महंगी शादी में घर आंगन बिक जाता है, लेकिन आदर्श विवाह में इन सब की बचत होती है. वहीं सीएम ने कोरोना वायरस से सतर्क रहने की जोड़ों को सलाह दी है'. इस दौरान कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम ने लोगों से राम-राम और नमस्ते करने की सलाह दी है.