बालोदः ग्राम साकरा में शोकसभा के दौरान तालाब के किनारे इकट्ठे हुए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला किया है. इस हमले से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.
मधुमक्खियों ने लगभग 50 से भी ज्यादा लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल दर्जनभर ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव में फैली सनसनी
कार्यक्रम में शामिल होने आए एक पीड़ित ने बताया कि तालाब के किनारे मधुमक्खियों की बड़ी संख्या में छत्ते हैं. किसी कारण से मधुमक्खियों ने वहां पर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. किसी तरह लोग वहां से जान बचाकर भागे, फिर भी मधुमक्खियों ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद सामान्य लोगों का ग्रामीण स्तर पर इलाज किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.